22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री को दिल का दौरा बढ़ गया शूगर का लेवल

मुंगेर : बिहार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा को बुधवार की शाम अचानक दिल का दौरा पड़ गया और उनका शूगर का लेवल भी बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. जहां जांच के दौरान उनका शूगर का लेवल काफी बढ़ा हुआ था, वहीं ईसीजी […]

मुंगेर : बिहार के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा को बुधवार की शाम अचानक दिल का दौरा पड़ गया और उनका शूगर का लेवल भी बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. जहां जांच के दौरान उनका शूगर का लेवल काफी बढ़ा हुआ था, वहीं ईसीजी जांच के दौरान पाया गया कि उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा है.

ड्यूटी पर मौजूद डॉ असीम कुमार, डॉक्टर सोहनलाल सहित अन्य चिकित्सकों ने पूर्व मंत्री का स्वास्थ्य जांच की. जिसके बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गयी तथा कई और भी आवश्यक जांच करवाये गये. सूचना मिलते ही सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री की स्वास्थ्य जांच की.
उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा डायबिटीज के मरीज है उनका शुगर लेवल बढ़ गया है तथा इसी जी के रिपोर्ट से पता चल रहा है कि उन्हें दिल का भी दौरा आया है पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पटना के कार्डियोलॉजिस्ट से बातचीत की गई है स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा सकता है वहीं पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर सुनते ही वह देखने के लिए सदर अस्पताल में उनके शुभचिंतकों का तांता लगने लगा. बताया जाता है कि वे धरहरा प्रखंड के हेमजपुर में अपने आवास पर थे कि देर शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
अचानक सीने में दर्द होने लगी और उनकी परेशानी बढ़ गयी. इसके बाद परिजनों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां तत्काल उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. विदित हो कि उपेंद्र प्रसाद वर्मा लगातार 25 वर्षों तक जमालपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके साथ ही लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी मंत्रिमंडल में वरीय मंत्री के रूप में कार्य किया. वे बिहार एवं झारखंड के संयुक्त वाणिज्यकर मंत्री रहे थे. वे बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री, पंचायती राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्री सहित कई विभागों का दायित्व निभा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें