मुंगेर/तारापुर : बिहार के मुंगेर जिले में 12 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि, आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है. तारापुर-सुल्तानगंज मार्ग में जहां मासूमगंज के समीप ऑटो और मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में राज कुमार नामक युवक की मौत हो गई. वहीं मुंगेर-बरियारपुर मार्ग में ऑटो और बोलेरो वाहन के टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. इसके साथ ही तारापुर के शिशुआ मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग में बुधवार की सुबह ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो घटनास्थल पर ही पलट गयी और उसमें सवार राजकुमार नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह तारापुर के नवटोलिया का रहने वाला था. जबकि, चार लोग घायल हो गये.
इधर, मंगलवार की रात तारापुर शिशुआ मोड़ के पास खड़गपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक बोधा बिंद की मौत हो गयी. जबकि, मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में बांक गांव के समीप बुधवार को ऑटो और बोलेरो के आमने-सामने की भिड़त हो गयी. जिसमें ऑटो सवार आधे दर्जन यात्री जहां गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं ऑटो पर सवार चड़ौन गांव निवासी रंजीत चौधरी की मां सत्यभामा देवी की मौत हो गयी. वह मुंगेर से डाॅक्टर से दिखा कर घर लौट रही थी.