मुंगेर : जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आगामी 9 जून को एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
यह दौड़ जेआरएस कॉलेज हवाई अड्डा में कराया जायेगा. दौड़ में पुरुष वर्ग के लिए 1600 मीटर दौड़ एवं महिलाओं के लिए 1 किलोमीटर दौड़ होगी. इस स्पर्धा में सभी आयु वर्ग के बालक एवं बालिका भाग ले सकते है. यह जानकारी सचिव शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दौड़ के लिए संयुक्त सचिव सुनील कुमार को नेतृत्व सौंपा गया है.