23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत

मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग तेलिया तालाब स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को बालू लदा हाइवा ने एक मोटर साइकिल सवार को कुचल डाला. जिससे मोटर साइकिल पर सवार युवक की मौत हो घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी केलाबाड़ी निवासी अधिवक्ता विश्वनाथ मंडल के 28 […]

मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग तेलिया तालाब स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को बालू लदा हाइवा ने एक मोटर साइकिल सवार को कुचल डाला. जिससे मोटर साइकिल पर सवार युवक की मौत हो घटनास्थल पर ही हो गयी.

मृतक युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी केलाबाड़ी निवासी अधिवक्ता विश्वनाथ मंडल के 28 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ भोंदी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
अभिषेक कुमार मोटर साइकिल से अपराह्न 2:30 बजे अपने घर से मोटर साइकिल से निकला. वह बरियारपुर अपने बुआ के घर जा रहा था. जैसे ही वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही हाइवा वाहन ने मोटर साइकिल में धक्का मार दिया. वह हाइवा वाहन के पिछला चक्का के नीचे आ गया.
जिसमें वह कमर के नीचे बुरी तरह से कुचल गया. धक्का मारने के बाद हाइवा चालक भाग निकला. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. कुछ मिनटों में ही वहां भीड़ लग गयी थी. लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाया था. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान की गयी. सूचना मिलते ही छोटी केलाबाड़ी से युवक का परिजन व मुहल्ले वाले वहां पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इधर मृतक का शव अस्पताल पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें