मुंगेर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मुंगेर, लखीसराय एवं पटना जिला का छह विधानसभा क्षेत्र है. जहां से चुनाव खत्म होने के बाद इवीएम व वीवीपैट सोमवार की शाम 6:30 बजे से आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में आना शुरू हो गया.
Advertisement
देर रात तक वज्रगृह में जमा हुआ मुंगेर लोकसभा का इवीएम
मुंगेर : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मुंगेर, लखीसराय एवं पटना जिला का छह विधानसभा क्षेत्र है. जहां से चुनाव खत्म होने के बाद इवीएम व वीवीपैट सोमवार की शाम 6:30 बजे से आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित वज्रगृह में आना शुरू हो गया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]
यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा और एसपी गौरव मंगला लगातार ब्रज गृह में बने रहे. इवीएम व वीवीपैट आने का दौर जब शुरू हुआ तो आरडी एंड डीजे कॉलेज सड़क मार्ग में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वज्रगृह में बैंक के तर्ज पर टोकन सिस्टम के तहत ईवीएम को जमा कराया गया.
इसके लिए मुख्य द्वार पर इवीएम लेकर आये पीसीसीपी पार्टी को टोकन दिया जा रहा था. इसके बाद पार्टी सीधे विश्राम के लिए बनाये गये पंडाल चले जा रहे थे. वहीं कागजात की जांच के लिए कई टीमें पंडाल के अंदर घूम रही थी. जो ईवीएम कर्मी के कागजात की जांच कर रहे थे. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 काउंटर बनाये गये थे. इन काउंटरों पर टोकन नंबर के हिसाब से ईवीएम जमा लिया जा रहा था.
सीसीटीवी कैमरा से हो रही थी निगरानी : ब्रज गृह के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वज्रगृह में में रखे ईवीएम की सुरक्षा के लिए पारामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही ब्रज गृह की सुरक्षा व्यवस्था को कई टुकड़ी में बांटा गया है. जिस कमरे में इवीएम को रखा गया है उस कमरे को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. जबकि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी के लिए 24 घंटे स्क्रीन पर मॉनीटरिंग कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement