31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी को माला पहनाते ही टूटा मंच, बाल-बाल बचे तेजस्वी

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय मैदान में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए बनाया गया मंच अनियंत्रित भीड़ के कारण टूट गया. जिसमें तेजस्वी जहां बाल-बाल बच गये. वहीं, मंच पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, क्रांति देवी, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय सहित […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय मैदान में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए बनाया गया मंच अनियंत्रित भीड़ के कारण टूट गया. जिसमें तेजस्वी जहां बाल-बाल बच गये. वहीं, मंच पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, क्रांति देवी, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय सहित नेता भी बच गये. मंच टूटने के बाद कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया. लेकिन, तत्काल ही सुरक्षा गार्ड व कार्यकताओं ने स्थिति को सामान्य बना दिया.

तेजस्वी प्रसाद यादव जब भाषण दे रहे थे. उस समय मंच पर 50 के लगभग बाहरी एवं स्थानीय नेता मौजूद थे. जैसे ही तेजस्वी का भाषण खत्म हुआ वैसे ही मंच पर चढ़ने वाले और सेल्फी लेने वाले कार्यकर्ता चढ़ने लगे. पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने. तेजस्वी भाषण खत्म कर सभा में उपस्थिति जनसमूह से पूछा कि आप लोग अगर हाथ उठा कर कहेंगे तो हम नीलम देवी को विजय का माला पहना देंगे. जनता से हाथ उठाया और तेजस्वी ने जैसे ही नीलम देवी को माला पहनाया. वैसे ही मंच धराशाही हो गयी.

मंच पर मौजूद नेता व कार्यकर्ता एक दूसरे पर आ गिरे. कहा जा रहा है तेजस्वी के दाहिने पैर में हल्की चोट आयी है. लेकिन, वे सामान्य है. मंच टूटते ही लोग मंच से कूदने लगे. जबकि, मंच के आस-पास बैठे लोग भागने लगे. 10 से 15 मिनट के बाद स्थिति सामान्य हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें