31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर मोबाइल दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को पीटा

गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में मंगलवार को एक मोबाइल दुकान संचालक के साथ हथियार के बल पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया . और दुकान में तोड़-फोड़ कर लूटपाट की गयी . साथ ही दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया . जानकारी के अनुसार वाकया मंगलवार को गढ़पुरा […]

गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में मंगलवार को एक मोबाइल दुकान संचालक के साथ हथियार के बल पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया . और दुकान में तोड़-फोड़ कर लूटपाट की गयी .

साथ ही दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया . जानकारी के अनुसार वाकया मंगलवार को गढ़पुरा बाजार में हुई. . जानकारी के अनुसार घटना को लेकर गढ़पुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. गढ़पुरा थाना में दिये गये आवेदन में गढ़पुरा निवासी राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि वे बाजार में एक मोबाइल दुकान संचालित करते हैं.
जहां गढ़पुरा निवासी प्रणव कुमार यादव ,ऋतुराज कुमार, पप्पू कुमार यादव ,मंगल कुमार यादव मेरे दुकान पर हथियार के साथ पहुंचे. वह भद्दी -भद्दी गालियां देने लगे तथा रंगदारी के रूप में मोबाइल देने की मांग करने लगे.इस पर जब मैंने मना किया तो ऋतुराज कुमार लोहे की कटारी से मेरे ऊपर हमला कर दिया. जिससे मेरे शरीर पर कई जगह चोटें आयी है व हाथ जख्मी हो गया है. मारपीट में चोट लगने के कारण मैं बेहोश हो गया.
घायल अवस्था में जमीन पर गिरने के दौरान भी वह लोग लात घूसे से मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट मचाया. जिस दौरान मेरे जेब में से 12,000 नकद व गले से सोने की चेन छीनकर दुकान में लाठी डंडे से तोड़फोड़ की और फरार हो गये .शोर शराबा सुन आसपास के लोग दुकान पर पहुंचे और मुझे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
घटनाा की सूचना पर गढ़पुरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच -पड़ताल की. थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि पीडि़त के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें