Advertisement
सदर बाजार क्षेत्र के सुनसान घर में 10 लाख के सामान की चोरी
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अत्यंत ही भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार इलाके के खलासी मोहल्ला छलिया मोड़ के निकट एक सुनसान मकान में अज्ञात चोर ने कीमती सोने चांदी के जेवर सहित करीब 10 लाख रुपये की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसको लेकर मकान मालकिन सोना देवी ने सोमवार को […]
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अत्यंत ही भीड़ भाड़ वाले सदर बाजार इलाके के खलासी मोहल्ला छलिया मोड़ के निकट एक सुनसान मकान में अज्ञात चोर ने कीमती सोने चांदी के जेवर सहित करीब 10 लाख रुपये की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसको लेकर मकान मालकिन सोना देवी ने सोमवार को जमालपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
अपने आवेदन में कैलाश मंडल की पीड़िता पत्नी ने कहा है कि वे लोग अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए पिछले 14 अप्रैल को दिल्ली चले गए थे. इस बीच सुनसान घर में ताला लगा हुआ था.
20 अप्रैल को उसके किरायेदार द्वारा उन्हें सूचना दी गयी थी कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला गायब है तथा पूरा घर खुला हुआ है. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल जमालपुर थाना को उसी दिन दे दी थी. वहां से वह लोग सोमवार की प्रातः जमालपुर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में अंदर प्रवेश किया.
पीड़िता ने कहा है कि इस बीच उसके तीन कमरों में रखे गए दो गोदरेज सहित बॉक्स और अलमारी के ताले टूटे और सारा सामान बिखरा पड़ा मेला. पीड़िता ने कहा है कि अज्ञात चोर ने उसके घर में रखे गए लगभग 229 ग्राम सोने के कीमती जेवर तथा 2 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवर, एलजी का एक एलसीडी टीवी और 48 हजार नकदी की चोरी कर ली है.
स्वर्ण आभूषणों में तीन सेट नेकलेस, दो जोड़ा कंगन, दो जोड़ा झुमका, तीन मांग टीका, 6 अंगूठी, एक जोड़ा कान का बाली, दो गले के चैन और मंगलसूत्र शामिल है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर का एक जोड़ी चप्पल, गमछा और इमरजेंसी लाइट उसी के घर में छूट गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement