मुंगेर : तारापुर के प्राथमिक विद्यालय धौनी के बूथ संख्या 100 पर 15 मिनट विलंब से मतदान आरंभ हुआ. माधव जी प्राथमिक विद्यालय माधोडीह पश्चिमी भाग के बूथ संख्या 121 पर एक घंटा विलंब से मतदान आरंभ हुआ. प्राथमिक विद्यालय धोबाई व मध्य विद्यालय धोबाई में मतदान केंद्र संख्या 85 एवं 86 पर इवीएम में खराबी होने के कारण इवीएम को बदलना पड़ा. जिसके कारण डेढ़ घंटे विलंब से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई.
Advertisement
इवीएम की गड़बड़ी से घंटों बाधित रहा मतदान, मतदाता रहे परेशान
मुंगेर : तारापुर के प्राथमिक विद्यालय धौनी के बूथ संख्या 100 पर 15 मिनट विलंब से मतदान आरंभ हुआ. माधव जी प्राथमिक विद्यालय माधोडीह पश्चिमी भाग के बूथ संख्या 121 पर एक घंटा विलंब से मतदान आरंभ हुआ. प्राथमिक विद्यालय धोबाई व मध्य विद्यालय धोबाई में मतदान केंद्र संख्या 85 एवं 86 पर इवीएम में […]
जबकि सरौन के मतदान केंद्र संख्या 20 पर इवीएम को सही तरीके से ऑपरेट नहीं करने के कारण डेढ़ घंटे विलंब से मतदान कार्य प्रारंभ हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर उपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मतदान की अवधि में 13 जगहों पर इवीएम मशीन की गड़बड़ी की शिकायत मिली. जिसे बदलकर चुनाव की प्रक्रिया को चालू रखा गया.
उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर चुनाव प्रारंभ होने से पूर्व इवीएम में खराबी हुई तथा बदल गया वैसे खराब मशीन को स्ट्रांग रूम में जमा नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 44, 85, एवं 273 में कंट्रोल यूनिट, जबकि 174 में बैलट यूनिट 65 ,69, 231 257 में वीवीपैड एवं 312 में सीयू एवं वीवीपैड 238 247 75 में पूरा सेट को खराबी के बाद बदल दिया गया.
हवेली खड़गपुर के मध्य विद्यालय बनहरा स्थित मतदान केंद्र संख्या 174 पर जैसे ही मतदान आरंभ हुआ, उसके कुछ ही देर बाद इवीएम खराब हो गया. जिसके कारण लगभग दो घंटे तक मतदान कार्य ठप रहा.
इसी विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 173 पर भी मॉक पोल के बाद लगभग आधे घंटे तक इवीएम बंद रहा. इन दिनों केंद्रों पर इवीएम में खराबी आ जाने के कारण लगातार मतदाताओं की भीड़ बढ़ते चली गयी और मतदाताओं की लाइन विद्यालय के मुख्य द्वार से भी बाहर चला गया.
नगर मुख्यालय स्थित पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 200 पर इवीएम मशीन खराब होने के कारण लगभग आधे घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा. जबकि नगर मुख्यालय स्थित राजकीय बुनियादी अभ्यासशाला स्थित आदर्श मतदान केंद्र संख्या 189 एवं 190 पर भी इवीएम मशीन खराब रहने के कारण लगभग 1 घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा.
जिसके कारण मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राथमिक विद्यालय मोहली बूथ संख्या 247 पर इवीएम खराब रहने से 1 घंटा तो प्राथमिक विद्यालय कुड़ावा केंद्र संख्या 238 पर लगभग 2 घंटा तक मतदान कार्य प्रभावित रहा. मंझगांय पंचायत के दंडाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद ने इवीएम मशीन को बदल कर पुनः मतदान कार्य को शुरू करवाया. बताया जाता है कि इस दौरान कई मतदाता अपने घरों को लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement