19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की कमी से आरटीपीएस काउंटर पर हो रही भारी परेशानी

जमालपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर एक बार फिर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में विभिन्न परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद ऐसी स्थिति आयी है. मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे से ही यहां प्रखंड क्षेत्र के दूर-दराज के छात्र-छात्राओं का पहुंचना आरंभ हो […]

जमालपुर : प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर एक बार फिर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में विभिन्न परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद ऐसी स्थिति आयी है.

मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे से ही यहां प्रखंड क्षेत्र के दूर-दराज के छात्र-छात्राओं का पहुंचना आरंभ हो गया था. इनमें छात्राओं की भी संख्या काफी अधिक थी. पूछने पर कई छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद वे लोग कॉलेज में एडमिशन लेगी. जिसके लिए जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र आवश्यक है.
दूसरी ओर 10% आरक्षण के लिए प्रमाण पत्र पाने वालों की संख्या काफी अधिक थी. 10 बजते-बजते अभ्यर्थियों की संख्या के कारण बालक व बालिकाओं की लंबी लाइन लग गयी.
दूसरी ओर आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत महिला कर्मी ने बताया कि फिलहाल वह इकलौती कर्मी है, क्योंकि दूसरी महिला कर्मी मातृका अवकाश पर चली गई है. जिसके कारण परेशानी होती है. 2:30 बजे तक आवेदन प्राप्त किया जाता है, जिसके बाद 3:00 बजे से प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जाता है.
कर्मियों की कमी के कारण यहां परेशानी है. इस संबंध में अंचल अधिकारी शंभू मंडल ने बताया कि अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां पर कर्मचारी की संख्या बढ़ायी गयी है. अब वहां तीन कर्मचारी काम करेंगे. जिनके लिए अलग-अलग कार्यभार सौंपा गया है और प्रतिदिन प्रतिवेदन की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा गया है.
वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद भी नहीं मिली राशि: भले ही लोक सूचना का अधिकार प्रदेश सरकार की कार्यसूची में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है. परंतु इसके लिए राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था त्रुटिपूर्ण है. मामला प्रकाश में उस समय आया जब मंगलवार को आरटीपीएस काउंटर पर अंचल नाजिर अजय कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 पिछले 31 मार्च को ही समाप्त हो गया है.
परंतु जमालपुर के लिए आरटीपीएस मद में अब तक राशि का हस्तांतरण नहीं हो पाया है. जिसके कारण यहां कार्यालय में उपयोगी कागज व कॉटिज की किल्लत की स्थिति बन गयी है और इससे यहां का काम-काज पर भी प्रभाव पड़ा है. अंचल अधिकारी ने भी बताया कि इस मद में राशि अब तक हस्तगत नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें