31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योति जुगल सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल का प्रकाशन

जमालपुर : ज्योति जुगल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कक्षा अरुण से कक्षा पंचम तक के छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. प्रधानाचार्य दिनेश कुमार की अगुवाई में इसके लिए सादे समारोह का आयोजन किया गया. जिसका संचालन आचार्य मनोज कुमार मंडल ने किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा अरुण […]

जमालपुर : ज्योति जुगल सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कक्षा अरुण से कक्षा पंचम तक के छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. प्रधानाचार्य दिनेश कुमार की अगुवाई में इसके लिए सादे समारोह का आयोजन किया गया. जिसका संचालन आचार्य मनोज कुमार मंडल ने किया.

प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा अरुण में हेमा कुमारी प्रथम, वर्षा द्वितीय और रोहित तृतीय स्थान पर रहा. कक्षा उदय में काजल प्रथम, समीर द्वितीय और लक्की तृतीय स्थान पर तो कक्षा प्रथम में स्तुति गुप्ता प्रथम, राधिका द्वितीय और आलोक रंजन ने तृतीय स्थान हासिल किया. द्वितीय कक्षा में राजनंदनी तो कक्षा तृतीय में जिया भारती और कक्षा चतुर्थ में शुभम कुमार पहले स्थान पर रहा
. जबकि कक्षा पंचम में खुशी कुमारी ने अव्वल स्थान हासिल किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, अभिभावक सोनी देवी, आरती देवी, पूनम देवी, प्रज्ञा प्रियम, वेद व्यास यादव, रवी कांत, इंदु देवी, डोली और जितेंद्र प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षाफल पुरस्कार वितरण समारोह: जमालपुर सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में सोमवार को परीक्षाफल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ.
प्रदेश सचिव गोपेश कुमार घोष, राजेंद्र प्रसाद, सचिव सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष रतन घोष, वीरेंद्र मंडल, गोविंद कुमार सिन्हा और प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम में 325 छात्र-छात्राओं को उत्कृष्टता के आधार पर पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार का स्तर बहु आयामी था. इस क्रम में कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
साथ ही क्षेत्र और अखिल भारतीय स्तर तक विद्यालय का परचम लहराने वाले, योग और खेलकूद प्रतियोगिता में विशिष्टता रखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं में राघवेंद्र कुमार ओझा, आदित्य नारायण, रितेश कुमार, प्रिया रानी, अमन, विशाल, आंचल, ग्रेसी सिंह, रिशा गुप्ता शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें