31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव : अबतक 332 लाइसेंसी हथियार जमा, आचार संहिता के नौ मामले किये दर्ज

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा अनेक स्तर पर कार्रवाई की जा रही. एक ओर जहां जिले के 24 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. वहीं दूसरी ओर आचार संहिता उल्लंघन के अबतक नौ मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही व्यापक […]

मुंगेर : लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा अनेक स्तर पर कार्रवाई की जा रही. एक ओर जहां जिले के 24 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है.

वहीं दूसरी ओर आचार संहिता उल्लंघन के अबतक नौ मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही व्यापक स्तर पर लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन का कार्य चल रहा. जिसके तहत जिले में कुल 332 हथियारों को प्रशासनिक स्तर पर जमा कराया गया है.
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया कि हर हाल में चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा. इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है. चाहे वह दियारा का इलाका हो अथवा नक्सल प्रभावित खड़गपुर व धरहरा का क्षेत्र हो.
एक ओर जहां नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने नक्सलियों को पकड़वाने वालों को इनाम की घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर लगातार उन क्षेत्रों में आम लोगों को भरोसा दिलाने के लिए अर्धसैनिक बल के माध्यम से ग्रामीणों को बूस्टअप किया जा रहा है.
अबतक 332 लाइसेंसी हथियार हुआ जमा: जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि हथियार सत्यापन के लिए पहले चरण में चलाये गये अभियान में कुल 667 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियारों का सत्यापन कराया. अबतक कुल 332 लाइसेंसी हथियार जमा हुआ है.
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर पुन: हथियार सत्यापन के लिए आखिरी तारीख मुकर्रर की गयी है. 25 मार्च से हथियार सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया गया है. जो 27 मार्च तक चलेगा. इस दौरान भी लाइसेंसधारी अगर अपने हथियारों का सत्यापन नहीं कराते हैं तो वैसे लाइसेंसियों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा और उनके हथियार जब्त कर लिये जायेंगे.
24 अपराधियों पर हुई सीसीए-थ्री की कार्रवाई : 88 अपराधियों के लिए सीसीए थ्री की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिसमें 40 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है और 24 आपराधिक तत्वों पर सीसीए थ्री की कार्रवाई की गयी है.
जो प्रतिदिन संबंधित थानों पर पहुंच कर हाजरी देगा. उन्होंने बताया कि सीसीए के अनुशंसित अन्य मामलों की सुनवाई चल रही है और शीघ्र ही शेष बचे 48 मामलों में समुचित निर्णय लिया जायेगा.
19 अपराधियों का होगा जेल स्थानांतरण : मुंगेर मंडल कारा में बंद वैसे 19 अपराधियों का जेल स्थानांतरण किया जायेगा. जिससे चुनाव में बाधा उत्पन्न हो सकता है. डीएम ने बताया कि अपराधियों के जेल स्थानांतरण को लेकर कारा महानिरीक्षक को रिपोर्ट भेजा गया है. जहां से कुछ बिंदुओं पर पुन: रिपोर्ट मांगी गयी है. जिसे तैयार कर भेजा जा रहा है. स्वीकृति मिलने के बाद जेल स्थानांतरण की कार्रवाई की जायेगी.
आचार संहिता के नौ मामले दर्ज: आचार संहिता उल्लंघन के अबतक नौ मामले दर्ज किये गये हैं. इसके तहत संपत्ति विरूपण व आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले शामिल हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए पूरी टीम बनायी गयी है और कार्य किया जा रहा. जो जिले भर में आचार संहिता के मामलों पर नजर रख रहे.
चुनाव कार्य में लगाये जायेंगे 10,100 कर्मचारी
मुंगेर. जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य में मुंगेर जिले के 10,100 कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार किया गया है और उसके आधार पर इन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा. पीठासीन पदाधिकारी के साथ ही पोलिंग पदाधिकारी-I,II का प्रशिक्षण चल रहा है.
उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से एक विधानसभा तारापुर जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत है. जहां प्रथम चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है. इसके लिए इवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है और शीघ्र ही द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाना है.
जिसमें जमुई लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जमुई तथा संबंधित सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुंगेर लोकसभा का वज्रगृह आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाया गया है और वहां सभी इवीएम व वीवीपैट को विधानसभा बार व्यवस्थित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 7806 नि:शक्त मतदाता हैं.
जिसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलग से पूरी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए देहरादून से बैलेट पेपर छपाया जायेगा. इसके साथ ही आयोग के निर्देशानुसार नि:शक्त मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी.
आम चुनाव को लेकर प्रभारियों की हुई बैठक
जमालपुर. आगामी लोकसभा चुनाव को जिम्मेदारी पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगातार जारी है. क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के सफल संपन्न कराने के लिए प्रखंड स्तर पर सात विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इनके प्रभारियों की आवश्यक बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुई.
अध्यक्षता करते हुए बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कुल 7 कोषांग में कार्मिक, स्वीप, वाहन, सामग्री, सीपीएमएफ, ईवीएम प्रशिक्षण, विधि व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष कोषांग शामिल है. उन्होंने सभी कोषांग के प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर जिम्मेदारी निर्वहन का आदेश दिया. वाहन कोषांग के प्रभारी को वाहन की संख्या का आकलन करने की नसीहत दी और कहा कि किसी भी परिस्थिति में चुनाव कार्य प्रभावित नहीं हो पाये.
उन्होंने सभी प्रभारियों को प्रतिदिन कार्य प्रगति का रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार जमुआर ने किया. मौके पर कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें