मुंगेर : लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा मुंगेर जिला के सीमा क्षेत्रों में छह चेक पोस्ट बनाये गये हैं. साथ ही सभी चेकपोस्टों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
Advertisement
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सीमा पर बनाये गये हैं छह चेकपोस्ट
मुंगेर : लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था कोषांग द्वारा मुंगेर जिला के सीमा क्षेत्रों में छह चेक पोस्ट बनाये गये हैं. साथ ही सभी चेकपोस्टों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. जहां नियुक्त दंडाधिकारियों को चुनाव समाप्त होने तक अपने-अपने चेकपोस्ट पर […]
जहां नियुक्त दंडाधिकारियों को चुनाव समाप्त होने तक अपने-अपने चेकपोस्ट पर कार्य करना है. साथ ही दूसरे पाली के लिए नियुक्त दंडाधिकारी के आने के बाद ही पहली पाली के दंडाधिकारी अपने स्थान से जायेंगे.
वहीं जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने नियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने निर्धारित अवधि में वे चेकपोस्ट पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी के साथ शराब, अवैध राशि, मादक पदार्थों की बरामदगी, अवैध बालू, ओवरलोड वाहन एवं सभी वाहनों की जांच के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति देंगे.
चुनाव को लेकर बदलने लगीं विवाह की तिथियां
लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही जहां वाहनों की किल्लत होनी शुरू हो गयी है. वहीं अधिकांश लोग अब शादियों की तिथियां ही बदलने लगे हैं. कई शादियों की तिथि अब मई के बाद तय किया जा रहा है.
राज्य में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. चुनाव का पहला चरण 11 मार्च से शुरू होगा तथा सात चरणों का चुनाव 23 मई को मतगणना के बाद संपन्न होगा.
इतना ही नहीं कॉमर्शियल वाहनों पर भी रोक लगेगी तथा सभी कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों के घर नोटिस भेज कर उन्हें वाहन जमा करने को कहा जाने लगा है. वहीं बसों को भी जमा करने के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. ऐसी स्थिति में वाहनों का किल्लत होना स्वाभाविक है और विवाह के दौरान बरातियों के वाहनों की व्यवस्था न हो पाये तो फिर सब मजा ही खराब हो जायेगा.
विवाहोत्सव पर संकट
पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई, छठे चरण का चुनाव 12 मई तथा सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा.
इसी बीच 16 अप्रैल से लेकर दो-तीन दिनों के अंतराल पर 26 मई तक ही विशेष लग्न-मुहूर्त है. ऐसे में चुनाव के दौरान कॉमर्शियल वाहनों की भारी कमी होगी तथा जो वाहन उपलब्ध भी रहेंगे, वह काफी महंगे किराये पर उपलब्ध हो पायेंगे. जिसे लेकर कई लोगों ने तो पूर्व से विवाह की तय तिथि को अब बदलना शुरू कर दिया है.
वैवाहिक कार्य में नहीं डाली जायेगी कोई रुकावट : शादी-विवाह के दौरान किसी भी तरह की रुकावटें या व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित कर दिया है. बावजूद अधिकांश लोगों को आदर्श आचार संहिता को मेंटेन करने को लेकर झिझक की स्थिति बनी हुई है. कोई भी इस तरह के मांगलिक कार्यों के दौरान कानूनी पचड़े में पड़ना नहीं चाहते हैं.
हालांकि कई संपन्न लोग पूर्व से तय तिथि पर ही वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए महंगे दरों पर भी वाहनों की बुकिंग कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि वर्तमान समय में जो वाहन उपलब्ध हो रहा है, आगे जाकर वह भी मिलना मुश्किल हो जायेगा.
चेकपोस्ट को ले अन्य विभागों को भी दिया निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सीमा क्षेत्र में बनाये गये चेकपोस्टों पर जांच सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य विभागों को भी कई निर्देश दिये हैं.
जिसमें भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी सीमावर्ती क्षेत्र में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के ठहराव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही सभी चेकपोस्ट पर नियमित चेकिंग के लिए जल्द से जल्द बैरियर बनाये जाने का आदेश भी दिया गया है. वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी चेकपोस्ट पर रात में वाहन जांच के लिये पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को नियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बलों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने का आदेश दिया गया है. वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी तथा खनिज विकास पदाधिकारी को भी अपने स्तर से चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच का निर्देश दिया गया है. जबकि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वाहन जांच कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement