27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे विद्युतीकरण का जायजा आज लेंगे मुख्य संरक्षा आयुक्त

जमालपुर : रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मो. लतीफ खान गुरुवार को भागलपुर के रास्ते जमालपुर पहुंचेंगे. दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वे यहां मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड विद्युतीकरण का जायजा लेंगे. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इस रेलखंड पर लोगों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की सवारी की लालसा […]

जमालपुर : रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मो. लतीफ खान गुरुवार को भागलपुर के रास्ते जमालपुर पहुंचेंगे. दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान वे यहां मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड विद्युतीकरण का जायजा लेंगे. यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही इस रेलखंड पर लोगों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की सवारी की लालसा पूरी होगी.
अधिकृत रूप से बताया गया है कि सीआरएस इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का जायजा लेने के लिए 14 मार्च की प्रातः लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन से भागलपुर पहुंचेंगे. इस क्रम में वे किलोमीटर संख्या 308/5-7 स्थित रेलवे ओवर ब्रिज नाथनगर-सुल्तानगंज रेलखंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण करेंगे.
किलोमीटर संख्या 331/6-7 स्थिति एलसी गेट 11 सीई और ब्रिज नंबर 183 के बाद जमालपुर के रेल सुरंग के भीतर के इलेक्ट्रिफिकेशन का भी जायजा लेते हुए जमालपुर स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से गुरुवार को वे जमालपुर अभय पुर रेलखंड का भी मुआयना करेंगे. जबकि रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को सीआरएस अभयपुर से क्यूल के बीच संपन्न रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और विभिन्न एलसी गेट का जायजा लेंगे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीआरएस विजिट का कार्यक्रम मार्च के आरंभ में ही तय किया गया था. परंतु जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर स्थित अबजूगंज और नाथ नगर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे इलेक्ट्रिक वायर गार्ड हटाने की प्रक्रिया में विलंब के कारण उनके विजिट को स्थगित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें