27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलीथिन के विरुद्ध चला अभियान, 30 हजार वसूला जुर्माना, 27.5 किलो पॉलीथिन बरामद

मुंगेर/जमालपुर/हवेली खड़गपुर : मुंगेर मुख्यालय सहित जिले के जमालपुर व हवेली खड़गपुर नगर निकाय क्षेत्र में मंगलवार को पॉलीथिन के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाया गया. धावा दलों द्वारा प्लास्टिक स्टॉक, सब्जी वालों, होटलों और दुकानों में अचानक छापेमारी की गयी. इसमें भारी मात्रा में जहां पॉलीथिन जब्त किये गये. वहीं दुकानदारों से लगभग […]

मुंगेर/जमालपुर/हवेली खड़गपुर : मुंगेर मुख्यालय सहित जिले के जमालपुर व हवेली खड़गपुर नगर निकाय क्षेत्र में मंगलवार को पॉलीथिन के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर अभियान चलाया गया. धावा दलों द्वारा प्लास्टिक स्टॉक, सब्जी वालों, होटलों और दुकानों में अचानक छापेमारी की गयी. इसमें भारी मात्रा में जहां पॉलीथिन जब्त किये गये. वहीं दुकानदारों से लगभग 30 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.

मुंगेर मुख्यालय में धावा दल द्वारा छापेमारी के दौरान विभिन्न दुकानों से जहां 25 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया. वहीं 9,800 रुपये जुर्माना वसूला गया. धावा दल में सदर अंचल के अंचलाधिकारी दिव्यराज गणेश, उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद, दीनानाथ एवं कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में चार टीम बनाये गये थे, जिन्होंने स्थानीय थाना पुलिस के मदद से शहर में दुकानों व होटलों में छापेमारी की.
इस दौरान शहर के बेकापुर, पूरसबराय, चौक बाजार, एक नंबर ट्रैफिक, कासिम बाजार, कौड़ा मैदान आदि स्थानों पर छापेमारी के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करते पाया गया.
विभिन्न प्रतिष्ठानों से नगर परिषद ने वसूले कुल 17 हजार रुपये: जमालपुर. नगर विकास एवं आवास विभाग के आदेश के आलोक में मंगलवार को नगर परिषद और प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस क्रम में अलग-अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी और 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.
छापेमारी दल में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शंभू मंडल और सिटी मैनेजर शामिल थे. सबसे पहले अधिकारियों का दल सदर बाजार स्थित एक पॉलिथीन थोक विक्रेता की दुकान पर पहुंचे और वहां बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पाने के बाद व्यवसायियों से जुर्माना वसूला.
वहीं शहर के एक प्रतिष्ठित रेडीमेड स्टोर में भी प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग पाया गया और वहां से भी 5000 रुपए बतौर जुर्माना राशि की वसूली की गयी. इसी प्रकार यह पाया गया कि शहर के कई प्रतिष्ठानों में मानक स्तर के पॉलिथीन प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद व्यवसायियों द्वारा अबतक इसका प्रयोग किया जा रहा है.
दो किराना दुकानों से ढाई किलो पॉलीथिन बरामद
हवेली खड़गपुर : कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने खड़गपुर पुलिस के सहयोग से प्रतिबंधित पॉलीथिन की धर पकड़ को लेकर खड़गपुर मुख्य बाजार में छापेमारी की. छापेमारी में दो किराना दुकान से ढाई किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया तथा दोनों दुकानदार से पंद्रह-पंद्रह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.
छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, प्रधान सहायक निरंजन कुमार सिंह, टैक्स दारोगा संजय झा, देवेन्द्र यादव के अलावे पुलिस जवान शामिल थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया छापेमारी में सूर्यनारायण केसरी एवं मनोज केसरी के दुकान से ढाई किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ा गया. दोनों दुकानदार से से पंद्रह पंद्रह सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें