मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना अंतर्गत फजेलीगंज इलाके में रविवार की सुबह टहलने निकले एक दंपत्तिको तेज गति वाहननेकुचल दिया. जिससे दोनों कीमौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि मृतकों में सेना में जवान रंजन कुमार और उनकी पत्नी मंजू देवी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रंजन देहरादून में पदस्थापित थे और वर्तमान में छुट्टियों में अपने घर आये थे.
गौरव मंगला ने बताया कि इस हादसे के बाद वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें… आर्थिक तंगी के कारण 18 घंटे तक पड़ा रहा वृद्ध महिला का शव, थक हार कर नदी में बहाया