31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने दोस्तों संग मिल प्रेमिका ने प्रेमी को मार डाला

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट में हुए गौतम हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा, खोखा एवं मृतक का मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है. […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट में हुए गौतम हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा, खोखा एवं मृतक का मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव मंगला ने बताया कि जिस महिला से गौतम प्यार करता था उसी महिला के पहले प्रेमी रवि ने हत्याकांड की घटना को अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को बरियारपुर पुलिस को सूचना मिली कि घोरघट गिद्धा बहियार में गौतम कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. सूचना पर एएसपी हरिशंकर कुमार एवं बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता गुलेश्वर पासवान के बयान पर बरियारपुर थाना में 14/19 कांड संख्या दर्ज किया गया.

हत्याकांड के उद‍्भेदन के लिए एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने स्वान दस्ता का मदद लिया और मृतक के गायब मोबाइल का सीडीआर निकाला. जिससे पता चला कि 1 फरवरी की रात करीब 9:30 बजे रात में घोरघट के रवि कुमार के मोबाइल से कई बार फोन किया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने रवि मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो रवि ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया. एसपी ने बताया कि रवि मंडल गांव के ही एक महिला से प्यार करता था. लेकिन, एक माह से मृतक गौतम कुमार भी उस महिला से प्यार करने लगा था. रवि ने कई बार गौतम को समझाया कि वह महिला से प्यार करना छोड़ दे. जब गौतम नहीं माना तो रवि ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.

एसपी ने बताया कि हत्याकांड में रवि कुमार के अलावे उसके दोस्त घोरघट के ही विकास मंडल, रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चौथे युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रवि की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा, खोखा एवं मोबाइल सेट बरामद किया गया है. जिस मोबाइल से रवि ने गौतम को फोन कर बुलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें