Advertisement
मॉनसून की पहली बारिश, नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव व कीचड़
शहर की सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ से स्थिति हुई नारकीय, अभी और बारिश होने की संभावना मुंगेर : मॉनसून की पहली बारिश ने आम जनों को जहां गर्मी से थोड़ी राहत दिला दी है, वहीं इस बारिश ने नगर निगम की पोल भी खोल कर रख दी है. रविवार की सुबह हुई […]
शहर की सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ से स्थिति हुई नारकीय, अभी और बारिश होने की संभावना
मुंगेर : मॉनसून की पहली बारिश ने आम जनों को जहां गर्मी से थोड़ी राहत दिला दी है, वहीं इस बारिश ने नगर निगम की पोल भी खोल कर रख दी है.
रविवार की सुबह हुई बारिश से शहर के विभिन्न मार्गों में जगह-जगह पर जल जमाव तथा कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिसके कारण राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समय रहते यदि निगम प्रशासन ने शहर की सड़कों तथा नाले की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले दिनों में शहरवासियों को भारी दुश्वारी होगी.
रविवार की अहले सुबह अचानक झमाझम बारिश होने लगी. लगभग दो घंटे से अधिक समय तक हुई इस बारिश ने आम लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दिलायी. किंतु शहर की सड़कों पर चलने वाले राहगीरों के लिए यह बारिश आफत बन गयी. मॉनसून की पहली बारिश में शहर के विभिन्न मार्गों में जगह-जगह पर जल जमाव तथा कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस कारण राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर के पूरबसराय स्थित अंडरब्रिज में घुटना भर बारिश का पानी जमा हो गया. इस कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाले आम राहगीरों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
इसके अलावा अब्दुल हमीद चौक, शीतला मंदिर चौक, कोतवाली चौक, किला का दक्षिणी मार्ग, बड़ी बाजार, गोला रोड तथा डीजे कॉलेज रोड सहित अन्य मार्गों में जल जमाव के साथ-साथ कीचड़ फैल जाने के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी. उक्त मार्गों की इस दुर्दशा के कारण न सिर्फ आम राहगीरों को, बल्कि बाइक चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं शहर के अधिकांश छोटे नाले में कचरा भरा रहने के कारण नाले से पानी का सही से बहाव नहीं हो पाने के कारण बारिश का पानी नाले से ओवरफ्लो हो कर सड़क पर बहने लगा.
हालांकि यह मॉनसून की पहली बारिश थी, इसके बाद यदि इसी प्रकार लगातार बारिश होती रही तो शहर की सड़कों को तालाब बनते देर नहीं लगेगी. वैसे मॉनसून ने मुंगेर में दस्तक दे दी है. जिसे देखते हुए निगम प्रशासन को अविलंब शहर के विभिन्न नालों की समुचित सफाई करने की जरूरत है.
खिले किसानों के चेहरे
मुंगेर : जिले में मॉनसून के आते ही किसानों के चेहरे अब खिल उठे हैं. बारिश के इंतजार में जो किसान अपने खेतों में फसल की बुआई नहीं कर पा रहे थे, उन्हें अब थोड़ी राहत मिल गयी है. जो किसान बारिश के इंतजार में अब तक धान का बिचड़ा नहीं लगा पाये थे, वे अब सहजता से बिचड़ा लगा पायेंगे.
वैसे अभी धान की खेती के लिए देरी नहीं हुई है. किसानों के पास अभी काफी समय है. हालांकि सिर्फ रविवार की बारिश से कुछ अधिक लाभ नहीं होगा. इस तरह की बारिश अभी लगातार होने की जरूरत है. मालूम हो कि इस बार जिले के कुल 2627 हेक्टेयर में धान के बिचड़ा को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
किंतु सिंचाई के अभाव में अब तक जिले भी में कुल 385 हेक्टेयर भूमि में ही धान का बिचड़ा लग पाया है. यदि खरीफ मक्का की बात करें तो जिले भर के कुल 13000 हेक्टेयर भूमि में फसल आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. किंतु अब तक जिले भर में लगभग 5 हजार हेक्टेयर भूमि पर ही मक्का फसल आच्छादित हो पाया है. ऐसे में इस मॉनसूनी बारिश से किसानों के बांछे खिल उठे हैं.
किसान अब पूरी तरह से खुश नजर आ रहे हैं. इस बारिश ने जहां आच्छादित फसल को एक बेहतर सिंचाई दे दी है, वहीं बांकी किसानों को फसल बुआई में काफी मदद भी पहुंचाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement