जमालपुर थानाध्यक्ष से मांगी थी पांच लाख रंगदारी, तीन अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
तीन दिन के अंदर थाना छोड़ दो, नहीं तो मार देंगे गोली…
जमालपुर थानाध्यक्ष से मांगी थी पांच लाख रंगदारी, तीन अपराधी गिरफ्तार मुंगेर : तीन दिन के अंदर थाना छोड़ दो नहीं तो गोली मार दूंगा. गश्ती गाड़ी को भी उड़ा दूंगा. यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि मुंगेर में बेखौफ हो चुके अपराधियों द्वारा जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को फोन पर दी गयी धमकी है. […]
मुंगेर : तीन दिन के अंदर थाना छोड़ दो नहीं तो गोली मार दूंगा. गश्ती गाड़ी को भी उड़ा दूंगा. यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि मुंगेर में बेखौफ हो चुके अपराधियों द्वारा जमालपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को फोन पर दी गयी धमकी है. अपराधियों ने थानेदार से पांच लाख की रंगदारी की मांग की. हालांकि धमकी मिलने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की और इस मामले में तीन रंगदारों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके पास से रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल सेट व सिम कार्ड को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि 26 मई की रात लगभग 10 बजे रात्रि गश्ती कर रहे जमालपुर थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर 9199449584 से फोन आया. फोन करने वाला ने थानाध्यक्ष से पांच लाख रुपये की डिमांड की. रंगदारी नहीं देने पर तीन दिनों के अंदर गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी. साथ ही थाना एवं गश्ती गाड़ी को उड़ा देने की भी धमकी दी. थानाध्यक्ष द्वारा बार-बार नाम पूछने पर उसने अपना नाम तो नहीं बताया. बल्कि गाली-गलौज करते हुए थाना छोड़ कर जाने की धमकी दी. थानाध्यक्ष के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जमालपुर थाना में कांड संख्या 147/17 दर्ज किया गया.
इस मामले को लेकर एक टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व खुद एसपी कर रहे थे. पुलिस ने जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी केशोपुर लकड़ी गोला निवासी बबलू राम, बड़ी केशोपुर गुरुद्वारा रोड निवासी सूरज कुमार एवं बड़ी केशोपुर नंबर-2 स्कूल के पीछे निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल सेट बबलू राम के पास से बरामद किया गया.
शराब के नशे में दी धमकी
एसपी ने बताया कि गेसिंग एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से अपराधी विचलित होने लगे. बौखलाहट में अपराधियों ने थानाध्यक्ष को धमकी दे डाली. ताकि पुलिस अपनी कार्रवाई पर विराम लगा दे. बबलू राम ने ही फोन कर धमकी दी थी. जो पहले भी रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. बबलू ने कबूल कि तीनों एक ही साथ शराब पी रहे थे. शराब के नशे में ही ऐसा किया. सूत्रों की मानें तो बबलू राम के दो साथियों को जमालपुर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस कारण बबलू जमालपुर थानाध्यक्ष से खफा था और धमकी दे डाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement