31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

मुंगेर : जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को एक बार फिर टेटियाबंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय छाता के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय भवन निर्माण में लगभग डेढ़ लाख रुपये गबन का आरोप है. इसके साथ ही इसी विद्यालय के नियमित शिक्षक अजय […]

मुंगेर : जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को एक बार फिर टेटियाबंबर प्रखंड के मध्य विद्यालय छाता के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय भवन निर्माण में लगभग डेढ़ लाख रुपये गबन का आरोप है. इसके साथ ही इसी विद्यालय के नियमित शिक्षक अजय कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है, जो विद्यालय से लगातार गायब रह कर प्रभारी प्रधानाध्यापक के मिलीभगत से उपस्थिति बनाता रहा है.

जिले में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कमर कस ली है. वे सोमवार प्रात: शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) अजय कुमार सिंह के साथ मध्य विद्यालय छाता पहुंचे. इस विद्यालय में एमडीएम में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत थी. उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार को अपने अंगरक्षकों के माध्यम से अभिरक्षा में ले लिया और डीपीओ को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिये.

बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2010-11 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए 9.14 लाख रुपये की निकासी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने की थी. इसमें लगभग साढ़े सात लाख का काम किया गया और शेष राशि विद्यालय प्रधान के पास ही रह गया. जबकि भवन निर्माण का कार्य भी अबतक अधूरा पड़ा हुआ है. इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए डीएम के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सुनील कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मध्य विद्यालय खरुई के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लंबे समय से नियोजित शिक्षक महेंद्र कुमार विद्यालय से गायब रहता है.

इस मामले में जिलाधिकारी ने जहां शिक्षक के नियोजन को रद्द करने का आदेश दिया, वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गौरी शंकर पोद्दार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए जिस भी विद्यालयों में राशि दी गयी है और भवन निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि विगत एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी ने मकसुसपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय भवन निर्माण की राशि गबन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें