मुंगेर : सत्यम वेव के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि हमारी संस्थान विज्ञान और वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है. यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीपीटीइ की तैयारी अनुभवी शिक्षकों द्वारा करायी जाती है. स्कॉलरशिप के लिए प्रत्येक रविवार को टेस्ट लिया जाता है. साथ ही बोर्ड रिजल्ट के आधार पर भी स्कॉलरशिप की विशेष सुविधा है. किसी भी विद्यालय के 10वीं टॉपर को फ्री शिक्षा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की पूरी व्यवस्था की है.
साथ ही समय-समय पर अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है. ताकि बच्चे के माता-पिता को उसका फीडबैक भी मिल सके. राजेश कुमार ने कहा कि संस्थान ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए दस बच्चियों को मुफ्त में शिक्षा देने का प्रावधान किया है. जिसका चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने छात्रों से कहा कि अपनी रुचि को ऊंचाई तक ले जाने के लिए लगातार अभिभावकों से बात करें, उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप में वह योग्यता है. कभी भी अपनी प्रतिभा को यह कह कर न दबने दें कि गरीबी के कारण आप अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते.