23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालवाहक वाहन के तहखाने से मिली 696 बोतल शराब

मामले में एक गिरफ्तार मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना पर सफियासराय-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच 80 हेरूदियारा गांव के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि एक मालवाहक वाहन के तहखाने से 696 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जो 24 कार्टून में बंद था. पुलिस ने इस मामले में हेरूदियारा निवासी प्रमोद यादव को जहां गिरफ्तार […]

मामले में एक गिरफ्तार

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना पर सफियासराय-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच 80 हेरूदियारा गांव के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि एक मालवाहक वाहन के तहखाने से 696 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. जो 24 कार्टून में बंद था. पुलिस ने इस मामले में हेरूदियारा निवासी प्रमोद यादव को जहां गिरफ्तार किया. वहीं चार अन्य तस्कर भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तस्करी के लिए शराब का बड़ा खेप हेरूदियारा गांव में उतरने वाला है. जिसे विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करने के लिए तस्करों की टीम लगी हुई.
एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जो छापेमारी के लिए हेरूदियारा गयी. पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो हेरूदियारा का रहने वाला प्रमोद यादव है. जबकि चार लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. पुलिस ने जब वहां खड़ी बीआर51ए-0265 वाहन की तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला. शक होने पर फर्श की गहन जांच प्रारंभ की गयी तो उसमें बॉक्स बना हुआ मिला. जिससे 24 कार्टून यानी 221 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल का 168 बोतल, ब्लेक डीलक्स विस्की का 180 एमएल का 336 एवं मेकडबल कंपनी के 180 एमएल का 192 बोतल शराब बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि जो शराब बरामद हुआ है उस पर पश्चिम बंगाल का बैच लगा हुआ है. शराब कहां से लाया गया और कहां आपूर्ति किया जाना था इसकी जांच की जा रही है. जबकि फरार तस्कारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में सफियासराय ओपी प्रभारी ब्रजेश कुमार एवं विशेष टीम के सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें