31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन आती देख रेल पुल से युवक ने लगा दी छलांग

समस्तीपुर के कुढ़हा गांव का है दीपक कुमार पुल पार कर आ रहा था मुंगेर, ट्रेन देख घबराया गंगा रेल पुल पर कई बार हो चुका है हादसा तीन की जा चुकी है जान, नहीं चेत रहा रेल प्रशासन मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल पुल अब धीरे-धीरे हादसों के पुल के नाम से विख्यात होने […]

समस्तीपुर के कुढ़हा गांव का है दीपक कुमार

पुल पार कर आ रहा था मुंगेर, ट्रेन देख घबराया
गंगा रेल पुल पर कई बार हो चुका है हादसा
तीन की जा चुकी है जान, नहीं चेत रहा रेल प्रशासन
मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल पुल अब धीरे-धीरे हादसों के पुल के नाम से विख्यात होने लगा है़ यहां अब तक छह घटनाओं में तीन की जहां जान जा चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं. लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद रेल प्रशासन द्वारा पुल पर चढ़ने वाले लोगों के विरुद्ध न तो सख्ती बरती जा रही है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को समस्तीपुर जिले का एक युवक रेल पुल से होकर पैदल मुंगेर आ रहा था़ जैसे ही वह गंगा की सीमा को पार करने वाला था, वैसे ही जमालपुर की ओर से आ रही सवारी गाड़ी उसके करीब पहुंच गयी़ ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए युवक ने पुल से ही छलांग लगा दी.
पुल से गिरने के कारण उसे गहरी चोटें आयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया़ इसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया़ किंतु उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया़
युवक ने पुल से लगायी छलांग, घायल: समस्तीपुर जिले के कुढ़हा गांव निवासी प्रमोद साव का पुत्र दीपक कुमार गंगा रेल पुल से पैदल मुंगेर आ रहा था़ जैसे ही वह गंगा नदी की लगभग सीमा को पार आगे बढ़ा,
वैसे ही जमालपुर की ओर से सवारी ट्रेन पुल पर आ गयी़ ट्रेन को सामने देख वह काफी घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए पुल से ही छलांग लगा दिया़ जिससे वह नीचे खेत में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया़ खेत में काम कर रहे कुछ किसानों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया़ किंतु चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया़
रेल पुल पर बार-बार हो रहे हादसे नहीं चेत रहा रेल प्रशासन
मुंगेर गंगा रेल पुल पर यह कोई पहला हादसा नहीं है़ आये दिन इस पुल पर कोई मॉर्निंग वाक के लिए चढ़ जाता है तो काेई यहां पर अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेल्फी लेता है. दर्जनों लोग प्रतिदिन पैदल ही पुल पार कर खगड़िया, बेगूसराय की सीमा में प्रवेश करता है. जिसके कारण लगातार हादसे भी होते रहते हैं. हादसों में कभी किसी की जान चली जाती है तो कभी कोई अपाहिज हो जाता है़ बावजूद रेल प्रशासन अपनी कुंभकर्णी निद्रा से नहीं जग पा रहा है़
पुल के दोनों छोड़ पर न तो आरपीएफ की तैनाती की गयी है और न ही बिना इजाजत पुल पार करने वालों पर जुर्माना ही लगाया जाता है़ जिसके कारण लोग अपना जान जोखिम में डाल कर प्राय: खतरा मोल लेते रहते हैं. बार-बार पुल पर हादसा होते रहने के कारण अब लोग इसे हादसों का पुल के नाम से पुकारने लगे हैं.
मुंगेर गंगा रेल पुल पर अब तक की प्रमुख घटनाएं
12 जनवरी 2016 : खगड़िया जिले के भदास गांव निवासी मंगल महतो का पुत्र सोनू मंडल का पुल से गिर कर मौत.
12 अप्रैल 2016 : एक अज्ञात युवक का ट्रेन से फिसल कर पुल के नीचे चले जाने से मौत
22 जुलाई 2017 : मुंगेर के करबल्ला निवासी छोटन प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार पुल से गिर कर घायल.
2 सितंबर 2017 : बेगूसराय जिले के लखमिनियां गांव निवासी मो मनोवर की पुत्री लाडली खातून पुल से गिर कर घायल.
10 अक्तूबर 2017 : खगड़िया जाने के क्रम में गंगा रेल पुल से नीचे गिर जाने पर एक अज्ञात युवक की मौत.
7 मार्च 2018 : समस्तीपुर जिला के कुढ़हा गांव निवासी प्रमोद साव का पुत्र दीपक कुमार पैदल पुल पार करने में गिर कर घायल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें