27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम अश्लील गीत बजाने पर होगी कार्रवाई

मुंगेर : होली पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके तहत संवेदनशील स्थानों पर जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं अश्लील गीत, जबर्दस्ती करने एवं नशेड़ियों पर विशेष नजर रखने का […]

मुंगेर : होली पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसके तहत संवेदनशील स्थानों पर जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं अश्लील गीत, जबर्दस्ती करने एवं नशेड़ियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. जबकि 51 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये है. इधर होली पर शांति व्यवस्था कायम करने एवं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए एसपी के नेतृत्व में मंगलवार की शाम मुंगेर एवं जमालपुर शहर में फ्लैग मार्च किया गया.

जिला प्रशासन ने कहा है कि होली खेलने के दौरान अभद्र व्यवहार के कारण कभी-कभी आपसी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रंग-अबीर लगाने में जबर्दस्ती की जाती है. होली के नाम पर लोग एक दूसरे पर कीचड़, गोबर या पेंट फेंकते हैं तथा कपड़ा फाड़ देते हैं जो विवाद का कारण बन जाता है. कुछ असामाजिक तत्व तनाव उत्पन्न करते हैं. इसलिए सतर्कतामूलक निरोधात्मक कार्रवाई की जाये. होली में डीजे पर अश्लील गाना बजा कर तनाव पैदा करने वालों पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी.
दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात : होली के मौके पर सदर अनुमंडल के 51 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. जहां एक दंडाधिकारी एवं 1-4 सशस्त्र बल को तैनात रहेंगे. जबकि खड़गपुर अनुमंडल के 26 एवं तारापुर अनुमंडल के 27 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 1-4 सशस्त्र बल को तैनात किया गया है. इधर होली को लेकर नशेड़ी, उपद्रवी एवं मनचलों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. संयुक्त आदेश में कहा गया कि बिहार में शराबबंदी है. इसलिए अन्य तरीके से मद्यपान कर अथवा गांजा, भांग जैसे मादक द्रव्यों का सेवन कर नशा करेंगे. जिस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कुछ लोग पड़ोसी राज्यों से चोरी-छिपे शराब लाकर सेवन तथा उसकी बिक्री करेंगे. इसलिए इसे पर रोक लगाने की जरूरत है.
संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुंगेर जिला सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है. पिछले वर्षों के होली में कई स्थानों पर सांप्रदायिक तनाव की घटना प्रतिवेदित हो चुका है. इसलिए जरूरी है कि ऐसे स्थानों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये जाय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक, बरदह एवं पीर पहाड़क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कता दुरुस्त रखने तथा मुंगेर नगर, जमालपुर नगर, खड़गपुर एवं तारापुर क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें