मुंगेर : इन दिनों गंभीर विद्युत संकट से जूझ रहा है. इसके कारण उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. लोगों को न दिन में चैन है और न रात में आराम है. हालत यह है कि ऑक्सीजन के तौर पर मुंगेर को बिजली मिल रही है. ताकि लोग जिंदा रह सके. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर को वर्तमान में 6 मेगावाट बिजली मिल रही है, जबकि यहां कुल 30 मेगावाट बिजली की जरूरत है. घंटों-घंटों बिजली शून्य पर रहती है.
इसके कारण मुंगेर में विद्युत संकट बहाल हो गया है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गरमी में अगर लोगों को बिजली भी नहीं मिले तो उसकी समस्या विकराल हो जाती है. पंखा, एसी और कूलर की हवा तो दूर, हलक सूखाने के लिए ठंडा पानी भी नहीं मिल रहा है. क्योंकि फ्रिज शोभा की वस्तु बनी हुई है. विद्युत संकट ऐसी बन गयी है कि बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
अभी बरकरार रहेगी समस्या
मुंगेर में अगले 5 दिनों तक विद्युत समस्या बरकरार रहेगी. क्योंकि हथदह से बिहार शरीफ के बीच उच्च क्षमता वाले तार को बदला जा रहा है. साथ ही ग्रिड को भी दुरुस्त किया जा रहा है. क्योंकि वर्षा के समय में इस टाल क्षेत्र में पानी जमा हो जाता है और तार व ग्रिड में खराबी आती है. इसलिए पहले से ही व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. हथदह में काम होने की वजह से सुलतानगंज की ओर से बिजली आपूर्ति हो रही थी. लेकिन 132 हजार ट्रांसमिशन लाइन में खराबी होने के कारण उधर से भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. सुलतानगंज ग्रिड में भी खराबी आयी है. जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. यही कारण है कि मुंगेर को ऑक्सीजन के तौर पर बिजली मिल रही है.
कहते हैं अधिकारी
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह ने बताया कि सुलतानगंज ग्रिड में खराबी के कारण मुंगेर को कम मेगावाट बिजली मिल रही है. जिसे दुरुस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.