मुंगेर : चिलचिलाती धूप और गरमी के कारण डायरिया रोग में एका-एक वृद्धि हो गयी है. मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक लगभग 20 मरीज मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया जा चुका है. जिसका इलाज किया यहां किया.
जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अस्पताल में डायरिया रागियों की संख्या बढ़ने से चिकित्सक व कर्मचारी सभी की परेशानी बढ़ गयी. जबकि रोगी काफी परेशान हैं. मंगलवार की शाम से डायरिया रोगियों का अस्पताल पहुंचना प्रारंभ हो गया.डायरिया रोग से ग्रसित नौवागढ़ी की गुलाबी देवी, मुर्गियाक का मो. फिरोज, जमुई की संतोषी देवी, सफियाबाद की कंचन देवी, वासुदेवपुर का शिवराज चौहान सहित 20 लोग अस्पताल में भरती हुई. सभी डायरिया रोग से ग्रसित मरीजों को पुरुष सजिर्कल -2 में रखा गया है. बेड तो मरीजों को मुहैया करा दिया गया. लेकिन बेड पर चादर नहीं दिया गया है.
मरीजों को स्लाइन चढ़ाने का काम किया जा रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में डायरिया मरीजों के इलाज में आने वाली सभी दवाई उपलब्ध है. चिकित्सकों ने कहा कि गरमी में लोगों का पाचन क्रिया कमजोर हो जाता है और पेयजल भी खाना को पचा नहीं पाता है. तला-भुना अथवा वासी खाना खाने के कारण डायरिया रोग होता है. इसलिए खान-पान में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.