राणा गौरी शंकर
मुंगेर : इस बार मतगणना में दागदार छवि वाले लोग मतगणना अभिकर्ता नहीं बन पायेंगे. निर्वाचन आयोग ने वैसे लोगों को ही अभिकर्ता बनाने का निर्देश जारी किया है, जिनके विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा न हो. आयोग के इस निर्देश के बाद विभिन्न प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ गयी है. लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी जोर शोर से प्रारंभ हो गयी है.
आगामी 16 मई को होने वाली गणना को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही वहीं विभिन्न प्रत्याशियों की ओर से अपने मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जा रही है. मतगणना अभिकर्ता में वैसे लोगों को शामिल किया जा रहा है जिनके विरुद्ध पूर्व से कोई मामला न हो.
पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य
सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि मतगणना अभिकर्ता के लिए पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. अभिकर्ता अपने संबंधित थानों से यह रिपोर्ट संलग्न करेंगे कि उनके विरुद्ध कोई मामले नहीं हैं. इस आदेश के बाद प्रत्याशियों की परेशानी यह है कि वैसे लोगों की तलाश की जा रही जो दागदार न हों.
90 अभिकर्ताओं को कर सकते हैं तैनात
गणना के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी 90-90 मतगणना अभिकर्ता को नियुक्त कर सकते हैं. चूंकि विधानसभावार होने वाली गणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 15-15 टेबुल लगाये गये हैं और 6 विधानसभा हैं. इसलिए प्रत्येक टेबुल के लिए एक अभिकर्ता को नियुक्त किया जा सकता है.
छह हॉल में व्यवस्था
मतगणना के लिए स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज में व्यवस्था की गयी है. संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा का अलग-अलग गणना होना है. इसके लिए कुछ 6 हॉल में व्यवस्था की जा रही है. एक हॉल में मुंगेर, दूसरे में जमालपुर, तीसरे में सूर्यगढ़ा, चौथे में लखीसराय, पांचवें में मोकामा एवं छठे में बाढ़ विधानसभा क्षेत्र का गणना होगा. सभी हॉल में 15-15 टेबुल लगाये जायेंगे, जिसमें 14-14 टेबुल पर इवीएम द्वारा मतों की गणना होगी. जबकि एक टेबुल एआरओ का होगा. जहां चक्रवार 14 टेबुल के इवीएम में प्राप्त मतों को जोड़ा जायेगा.
12 मई को होगी प्रत्याशियों की बैठक
लोस चुनाव का मतगणना स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने पुरी व्यवस्था कर ली है. मतगणना की क्या प्रक्रिया होगी और किस प्रकार प्रत्याशी व प्रशासन के बीच समन्वय बनेगा इस मामले पर 12 मई को बैठक होगी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले बैठक में मुंगेर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता भाग ले सकेंगे.