23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा चाक-चौबंद, 1200 जवान तैनात

मुख्यमंत्री करेंगे विकास कार्याें की समीक्षा कमिश्नरी के सभी जिलों के अधिकारी होंगे शामिल मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपनी विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान एक पखवारे में दूसरी बार मुंगेर आ रहे हैं. वे मुंगेर संग्रहालय के सभाकक्ष में बने प्रमंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक […]

मुख्यमंत्री करेंगे विकास कार्याें की समीक्षा

कमिश्नरी के सभी जिलों के अधिकारी होंगे शामिल
मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपनी विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान एक पखवारे में दूसरी बार मुंगेर आ रहे हैं. वे मुंगेर संग्रहालय के सभाकक्ष में बने प्रमंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गयी है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. वहीं 1200 पुलिस बल लगाये गये हैं. वहीं संग्रहालय को बेहतर ढंग से सजाया संवारा गया है. दिन भर अधिकारी पोलो ग्राउंड से लेकर परिसदन व संग्रहालय तक व्यवस्था का जायजा लेते रहे. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह ने खुद पूरी व्यवस्था का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
आयुक्त ने लिया जायजा: प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल सोमवार को अपने कक्ष में मुंगेर, लखीसराय के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने उन्हें जिले में चल रहे सात निश्चय योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया. आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी त्रुटि हो उसे आज रात ही दुरुस्त कर लिया. ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष कोई परेशानी न हो.
सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. इसके लिए 12 सौ जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं एसडीओ कुंदन कुमार ने सीएम ड‍्यूटी में तैनात अधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया.
11 बजे सीएम पहुंचेंगे मुंगेर
मुख्यमंत्री 11 बजे हेलीकॉप्टर से मुंगेर पहुंचेंगे. किला परिसर स्थित पोलो ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया है. इसके साथ ही मुंगेर हवाई अड‍्डा को भी प्रशासनिक घेरे में रखा गया है. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं डीजीपी पीके ठाकुर भी आयेंगे. जबकि 19 विभागों गृह, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक कल्याण, पीएचइडी, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, विद्युत के प्रधान सचिव मुंगेर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही समीक्षा बैठक में राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह भी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त प्रमंडल के विधायक की भागीदारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें