27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

700 पाउच देसी शराब की जब्त एक युवती सहित छह गिरफ्तार

देवघर से लायी जा रही थी शराब कल्याणपुर फुलकिया के समीप किया जब्त मुंगेर : बरियारपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर मध्य विद्यालय फुलकिया कल्याणपुर के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वाहन से 200 एमल का 700 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद […]

देवघर से लायी जा रही थी शराब

कल्याणपुर फुलकिया के समीप किया जब्त
मुंगेर : बरियारपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर मध्य विद्यालय फुलकिया कल्याणपुर के समीप पुलिस ने छापेमारी कर एक बड़े शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वाहन से 200 एमल का 700 पाउच देसी मशालेदार शराब बरामद की. साथ ही मौके से शराब कारोबार में लिप्त एक युवती व एक नेत्रहीन व्यक्ति सहित छह कारोबारी को गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में एक मारुति स्टीम वाहन को भी जब्त कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से शराब लेकर एक वाहन मुंगेर आ रहा है. जो जगह-जगह शराब की डिलिवरी देते हुए बरियारपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश किया है. बरियारपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं जमालपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मध्य विद्यालय फुलकिया कल्याणपुर के समीप जब वाहन से शराब की डिलिवरी दी जा रही थी. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने वाहन संख्या जीजे 21-1826 नंबर की मारुति स्टीम वाहन की तलाशी ली, तो उससे झारखंड उत्पाद लिखा हुआ 200 एमएल का 700 पाउच देसी शराब बरामद किया गया.
एक युवती सहित छह गिरफ्तार : मौके से बेगूसराय जिले के तेघड़ा निवासी बहादुर चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी संतोष कुमार, कसिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा निवासी प्रकाश कुमार, नयारामनगर थाना क्षेत्र के सतखजुरिया पटेल नगर निवासी पंकज कुमार, बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा काली स्थान निवासी भीम सिंह उर्फ टोय्या, कल्याणपुर निवासी त्रिलोकी यादव को गिरफ्तार किया गया.
त्रिलोकी व भीम पहले भी जा चुके हैं जेल : एसपी ने बताया कि त्रिलोकी यादव एवं भीम सिंह उर्फ टोय्या लंबे समय से शराब के कारोबार में संलिप्त रहा है. वह शराब मामले में गिरफ्तार होकर पहले भी जेल जा चुका था. जबकि भीम सिंह उर्फ टोय्या हत्या एवं शराब दोनों मामले में जेल जा चुका है.
मुख्य सरगना है संग्रामपुर का संतोष
एसपी ने बताया कि संग्रामपुर बाजार निवासी राम प्रसाद साह का पुत्र संतोष कुमार पिछले कुछ दिनों से झारखंड के देवघर में रह कर अवैध शराब का कारोबार करता है. जो देवघर से शराब लाकर मुंगेर के विभिन्न हिस्सों में डिलिवरी कराता था. मंगलवार को भी वह एक वाहन से शराब लेकर मुंगेर आ रहा था. कल्याणपुर के समीप भीम सिंह उर्फ टोय्या एवं त्रिलोकी यादव को शराब की डिलिवरी देनी थी. जो वहां पहले से ही पहुंचा हुआ था. दोनों शराब लेकर बरियारपुर अपने-अपने क्षेत्र में शराबियों के हाथों में बेचने का काम करता था
साली को भी शराब के कारोबार में लगाया
एसपी ने बताय कि ये लोग वाहन पर लड़की को लेकर आता-जाता है. ताकि पुलिस के आंखों में धूल झोंक सके कि हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया. पुलिस ने जीजा व साली को भी इस कारोबार में गिरफ्तार किया. प्रकाश कुमार को एक आंख से हल्का नजर आता है. लेकिन वह कहता है कि मुझे कुछ दिखायी नहीं देता है. प्रकाश कुमार पहले से ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ था. उसने अपनी साली प्रीति कुमारी को भी कारोबार में झोंक दिया. ताकि यह लगे कि हमलोग एक ही परिवार के हैं और आसानी से शराब को ठिकाने तक पहुंचाया जा सके.
गिरफ्तार लड़की ने कहा, हमें फंसा दिया
गिरफ्तार प्रीति ने कहा कि हमें हमारे जीजा ने ही फंसा दिया. उसने कहा कि बहन की तबीयत खराब होने पर वह बेगुसराय से मुंगेर आया था. हमारे जीजा प्रकाश ने कहा कि चलो तुम्हे घर छोड़ देंगे. इसी गाड़ी से वह अपने बहनोई के साथ घर जाने के लिए निकला. लेकिन उसे घर नहीं पहुंचा कर प्रकाश उसे लेकर देवघर चला गया. चालक पंकज कुमार के ससुराल में मुझे उतार दिया और कहा कि तुम यहां रुको. हमलोग आते हैं तो तुम्हे वापस ले जायेंगे. पुन: उसी गाड़ी से ये लोग आये और मुझे लेकर मुंगेर आने लगे. मुझे नहीं पता था कि गाड़ी में क्या है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें