लगाया आरोप, 1500 रुपया लेकर नकल के लिए चार माह से दौड़ा रहा है मुंशी
Advertisement
नकल मांगने पर मुंशी ने की महिला के साथ मारपीट
लगाया आरोप, 1500 रुपया लेकर नकल के लिए चार माह से दौड़ा रहा है मुंशी मुंगेर : रजिस्ट्री ऑफिस के बरामदे पर मुंशी एवं उपभोक्ता के बीच नकल को लेकर सोमवार को तू-तू-मैं-मैं होते-होते मारपीट होने लगी. जिस कारण वहां भीड़ जमा हो गयी. भीड़ के प्रयास से ही मामला को शांत कराया गया. पीड़ित […]
मुंगेर : रजिस्ट्री ऑफिस के बरामदे पर मुंशी एवं उपभोक्ता के बीच नकल को लेकर सोमवार को तू-तू-मैं-मैं होते-होते मारपीट होने लगी. जिस कारण वहां भीड़ जमा हो गयी. भीड़ के प्रयास से ही मामला को शांत कराया गया. पीड़ित ने मारपीट करने वाले मुंशी के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा नंदपुर निवासी रीना देवी एवं बासुकी सिंह सोमवार को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे. जहां मुंशी से नकल मांगने पर विवाद हुआ और मुंशी व उसके बेटे ने मिल दोनों के साथ मारपीट की. महिला ने बताया कि चार माह पहले जमीन का रेकर्ड़ निकालने के लिए 6 व्यक्ति ने प्रति व्यक्ति 1500 रुपये की दर से मुंशी नरेश सिंह को दिया था.
तीन लोगों को मुंशी ने नकल दे दिया. लेकिन मुझे कमजोर महिला समझ कर पिछले चार माह से दौड़ा रहा है. सोमवार को जब पड़ोसी बासुकी सिंह के साथ रेकर्ड मांगने नरेश मुंशी के पास आये तो वह टाल-मटोल करने लगा. जब मैंने कहा कि आज मुझे रेकर्ड चाहिए नहीं तो मेरा पैसा वापस करो. जबकि बासुकी सिंह रेकर्ड रूम जाकर छानबीन करने लगे. तभी मुंशी नरेश सिंह एवं उसका बेटा सोनू कुमार ने उसे रेकर्ड रूम से खींच कर बाहर निकाल दिया. जब हमलोगों ने हाथापाई करने का विरोध किया तो दोनों ने मिलकर हम दोनों के साथ मारपीट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement