मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने मंगलवार को लल्लू पोखर गोढ़ी टोला में छापेमारी कर चोर राजा सहनी को गिरफ्तार किया. वह चोरी के मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार चोर ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कई घरों में हुए चोरी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही अपने चोर गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम भी पुलिस को बताया.
Advertisement
चोरी के मामलों में वांटेड राजा सहनी गिरफ्तार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने मंगलवार को लल्लू पोखर गोढ़ी टोला में छापेमारी कर चोर राजा सहनी को गिरफ्तार किया. वह चोरी के मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार चोर ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कई घरों में हुए चोरी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही अपने चोर गिरोह […]
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कासिम बाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजा सहनी अपने घर आया हुआ है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी के नेतृत्व में उसके घर पर छापेमारी कर राजा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने राजा सहनी के घर पर छापेमारी की थी. जहां से चोरी की एलइडी टीवी बरामद किया गया था. लेकिन वह भाग गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उन्होंने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई कई चोरी की बारदात में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. कासिम बाजार थाना में दर्ज 183/17, 208/17, 233/17 में अभियुक्त है. विदित हो कि पिछले दिनों कासिम बाजार थानाक्षेत्र के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के पास एक बंद घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 5 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी थी. 70 हजार रुपये नकद सहित सोने और चांदी की जेवर एलसीडी टीवी गैस सिलेंडर एक लैपटॉप सहित आदि सामान चोर लेकर फरार हो गया था. इस संबंध में पीड़ित हनुमान शर्मा के पुत्र विनोद शर्मा ने कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जबकि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय संदलपुर में सोमवार की रात चोरों ने कई कमरों का ताला तोड़ कर चोरी किया था. चोरों ने विद्यालय से मध्याह्न भोजन बनाने के सामग्री टोपिया, डेकची, बाल्टी सहित अन्य सभी समान चोरी कर लिया था. इस संबंध में भी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कासिम बाजार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इन दोनों चोरी की घटनाओं में राजा ने अपनी संलिप्तता पुलिस अधीक्षक के सामने स्वीकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement