मुंगेर : राज्य स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी संचारी रोग डॉ मो सज्जाद तथा राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिरक्षण डॉ राम रतन ने ग्रेडिंग के लिए तारापुर व धरहरा पीएचसी का निरीक्षण किया़ ग्रेडिंग के बाद तय किया जायेगा कि वास्तव में यह दोनों पीएचसी ग्रेड वन के योग्य है या नहीं. ग्रेड वन पाये जाने इन दोनों पीएचसी में राज्य स्तर पर कुछ विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी़
मालूम हो कि पूर्व में इन दोनों पीएचसी की ग्रेडिंग दूसरे पीएचसी, जिला स्वास्थ्य समिति तथा दूसरे जिले के स्वास्थ्य समिति द्वारा करवायी जा चुकी है़ इसमें हर बार इन दोनों पीएचसी को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले पीएचसी को ग्रेड वन का दर्जा मिलता है तथा उसे राज्य स्तर पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है़