मुंगेर : पान मसाला व जर्दा के थोक व्यवसायी विकास बंसल हत्याकांड में शामिल कुख्यात अपराधी सूरज सिंह को मुंगेर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पुलिस ने उसे भलार गांव से उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि सूरज सिंह अपने घर भलार में है. पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया.
विदित हो कि 31 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक निवासी जर्दा व्यवसायी विकास बंसल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता बिंदवाड़ा निवासी गौतम सिंह को गिरफ्तार किया. उसने स्वीकारोक्ति बयान में बिंदवाड़ा निवासी बंटी सिंह, संदलपुर निवासी राणा यादव, धरहरा थाना क्षेत्र के भलार निवासी सूरज सिंह एवं मुन्ना सिंह का नाम बताया था. गौतम के ही निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अपाची बाइक को भी बरामद किया गया था.
कुछ दिनों बाद पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर झाझा टोला से राणा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार अन्य हत्यारों की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार सूरज हत्या, लूट, गोलीबारी सहित अन्य मामलों में आरोपी है. जिसे लंबे समय से पुलिस खोज रही थी.