17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारे में छापेमारी, आठ मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन, गिरफ्तारी एक

असलहा व उपकरण ढोने में छूटा पुलिस का पसीना मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दियारा क्षेत्र में रविवार की देर शाम तक पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया. दियारा से आठ मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. लेकिन पुलिस मात्र एक नि:शक्त हथियार निर्माता को गिरफ्तार कर पायी. जबकि […]

असलहा व उपकरण ढोने में छूटा पुलिस का पसीना

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दियारा क्षेत्र में रविवार की देर शाम तक पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया. दियारा से आठ मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. लेकिन पुलिस मात्र एक नि:शक्त हथियार निर्माता को गिरफ्तार कर पायी. जबकि सात लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके पर से 2 निर्मित पिस्टल, 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 8 मैगजीन, 8 बेस मशीन सहित भारी मात्रा में पिस्टल पार्ट्स व उपकरण बरामद किया गया. जिसे गंगा पार से लाने में पुलिस का पसीना छूट गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिर्जापुर बरदह दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हथियारों को निर्माण किया जा रहा है. छापेमारी को लेकर एक टीम बनायी गयी.
टीम द्वारा रविवार को गंगा पार कर दियारा क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया. जिसमें आठ मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. पुलिस ने मिर्जापुर बरहद के मो. तनवीर आलम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि राहुल, भोलू एवं अन्य पांच व्यक्ति भाग निकला. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार निर्माता तनवीर पहले भी मिनीगन फैक्टरी संचालन व तस्करी मामले में दो बार जेल जा चुका है. छापेमारी में मुफस्सिल इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अवर नरीक्षक बलराम कुमार, ब्रजेश कुमार सहित स्पेशल टीम व थाना के जवान शामिल थे.
बरामद सामान लाने में पुलिस रही परेशान
मुफस्सिल पुलिस बरदह घाट पर नाव पकड़ कर दियारा क्षेत्र गयी. जब सर्च अभियान चलाया तो एक के बाद एक आठ मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन हुआ. वहां बरामद हथियार, उपकरण लगभग दो क्विंटल से अधिक था. 5 किलोमीटर सर्च करने के बाद अलग-अलग बोरा में बंद किया गया. उसके बाद थानाध्यक्ष एवं छापेमारी करने पहुंची दारोगा, जवान एवं चौकीदार बोरा को माथा पर लेकर रविवार की देर शाम गंगा घाट पहुंचा. बरामद समानों को मुफस्सिल थाना लाने में पुलिस का पसीना छूट गया.
छापेमारी में क्या हुआ बरामद
निर्मित पिस्टल: 2
अधनिर्मित पिस्टल सेट: 3
पिस्टल का स्लाइल: 4
निर्मित पिस्टल मैगजीन: 8
अर्धनिर्मित बैरल: 5
अर्धनिर्मित मैगजीन : 10
रेती : 30
हथौड़ी : 5
मैगजिन फार्मा : 3
हेक्सा ब्लेड : 5
बेस मशीन: 8
ड्रील मशीन : 2
हैंड बेस : 2
रिमर : 6
सरेस कागज बंडल : 1
फाइवर प्लेट का टुकड़ा : 3
मैगजिन स्प्रींग: 5
आरी पत्ती : 8
रिमर हैंडल: 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें