जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर की सड़कों से अतिक्रमणकारियों को हटाने की एक बार फिर से तैयारी की जा रही है. इस क्रम में जहां शनिवार को जमालपुर के थानाध्यक्ष विश्वबंधु के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया, वहीं नगर प्रशासन ने आगामी 28 से 30 नवंबर को तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की घोषणा की है. जमालपुर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी.
इसके कारण अतिक्रमणकारी दुकानदारों में हडकंप मचा रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती रही थी. परंतु पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ रहा था. इसी आधार पर कार्रवाई की गयी व अतिक्रमणकारियों से करीब 15 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किये गये. उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर आगामी 28 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा. इस बात की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्यालय से दंडाधिकारी तथा पुलिस फोर्स की मांग की जा रही है. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अगुआई में शहर पिछले दिनों समाहरणालय में बैठक कर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है.