19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में गयी सुनीता की जान

मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर में गुरुवार की स्थानीय निवासी इंद्रदेव मंडल की पत्नी सुनीता देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ कहने को तो पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपित को हिरासत में लिया है. जिससे भीड़ ने यह कहते हुए मारपीट की थी कि यह सुनीता देवी का प्रेमी […]

मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर में गुरुवार की स्थानीय निवासी इंद्रदेव मंडल की पत्नी सुनीता देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी़ कहने को तो पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपित को हिरासत में लिया है. जिससे भीड़ ने यह कहते हुए मारपीट की थी कि यह सुनीता देवी का प्रेमी है और इसी ने हत्या की. लेकिन इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है.

क्योंकि हत्या के बाद कथित प्रेमी तमाशबीन बना हुआ था. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि इस घटना में मृतका के परिजनों की संलिप्तता तो नहीं है. लेकिन इतना तो तय है कि अवैध प्रेम संबंध के कारण ही सुनीता की जान गयी.

घटनास्थल पर कथित प्रेमी की हुई पिटाई : गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे सुनीता देवी अपने घर बाहर निकली ही थी, कि कुछ ही दूरी पर हथियार से लैश अपराधी ने उसे दो गोली मारी़ एक गोली उसके सिर में तथा दूसरी गोली उसके कमर में जा लगी़ गोली लगते ही महिला घटनास्थल पर ही ढेर हो गयी़ घटना के बाद वहां पर आस-पड़ोस के दर्जनों लोग वहां जुट गये़
कुछ ही देर में घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच गयी तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया़ मृतका के पति ने भीड़ में मौजूद गुलजार पोखर निवासी प्रह्लाद प्रसाद वर्मा के पुत्र टिंकू कुमार का नाम लेते हुए पुलिस को बताया कि उसी ने उसकी पत्नी की हत्या किया है़ इसके बाद पुलिस ने टिंकू को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया.
11साल पूर्व हुई थी सुनीता की शादी: सदर प्रखंड के शंकरपुर गांव में वर्ष 2006 में इंद्रदेव तथा सुनीता की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी़ शादी के कुछ साल बाद तक पति-पत्नी के बीच संबंध ठीक-ठाक ही रहा़ किंतु जब से सुनीता और टिंकू के बीच प्रेम-प्रसंग आरंभ हुआ, तब से इंद्रदेव तथा सुनीता के साथ अनबन होने लगी़ टिंकू अक्सर इंद्रदेव के घर आया-जाया करता था़ इस कारण धीरे-धीरे टिंकू और सुनीता के बीच नजदीकी बढ़ती चली गयी़ टिंकू बेकापुर में ही जेनेरेटर संचालक का काम करता है़
टिंकु और मृतका का पति है दोस्त : बताया जाता है कि टिंकु एवं मृतका का पति इंद्रदेव मंडल दोनों दोस्त हैं. और दोनों ने लव मैरेज किया है. टिंकु जेनेरेटर के कारोबार से जुड़ा हुआ है और शुरुआती दिन में इंद्रदेव के घर से ही जेनेरेटर रख कर कारोबार करता था. इसी दौरान इंद्रदेव की पत्नी सुनीता से टिंकु का प्रेम हो गया और अबतक दो बार सुनीता टिंकु के साथ भाग चुकी थी. बताया जाता है कि इंद्रदेव ने हाल के दिनों में कोतवाली थाना में पत्नी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने आरा से धनतेरस के दो दिन पहले बरामद किया था. कोर्ट में महिला ने अपने 164 के बयान में पति के साथ रहने की सहमति जतायी.
जिसके बाद वह पति के साथ रहने लगी थी. छठ पर्व में सुनीता अपने बहन के घर तारापुर गयी थी. चार दिन पहले ही इंद्रदेव उसे तारापुर से लाया था. क्योंकि वह अपने बेटे के घाव का आपरेशन कराने वाला था. इंद्रदेव मंडल ने बताया कि वह ड्राइवर है और गुरुवार की सुबह वह काम से निकल गया. उसे पता चला कि उसके गली में किसी महिला की हत्या हो गयी है. वह दौड़ कर आया तो देखा कि उसकी पत्नी की ही हत्या हो गयी है. इधर टिंकु ने बताया कि शनि मंदिर बेकापुर के पास उसका जेनेरेटर का कारोबार है.
सुबह में वह चाय पीने के लिए वहां आया. जहां पता चला कि बगल की गली में हत्या हो गयी है. मैं देखने गया तो लोगों ने पकड़ कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया. उसने बताया कि इंद्रदेव के भाई शंभु मंडल ने चार-पांच दिन पूर्व पिस्तौल लेकर मुझे धमकी दी थी कि दोनों को जान से मार देंगे.
टिंकू ने कहा, इंद्रदेव के भाई ने दी थी जान मारने की धमकी
प्रेमी बना रहा तमाशबीन
शायद ही किसी हत्या के बाद कथित हत्यारा घटनास्थल पर तमाशबीन बना रहता है़ किंतु गुरुवार को हुई घटना के बाद जिस युवक को हत्या के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह वहां तमाशबीन बना हुआ था. जानकारों की मानें तो हत्या करने के बाद निश्चित रूप से घटनास्थल से फरार हो जाता है़ किंतु इस घटना में आरोपित आम लोगों के साथ घटनास्थल पर ही मौजूद था़ पुलिस द्वारा आरोपित को गिरफ्तार करने के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ़ इससे आरोपित को दोषी करार देना काफी मुश्किल हो सकता है़
प्रेम-प्रसंग बना हत्या का कारण
सुनीता देवी की हत्या जिस किसी ने भी की हो़, इतना तो तय है कि उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुनीता तथा टिंकू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था़ दो माह पूर्व दोनों एक साथ एक पखवाड़े तक अपने घर से फरार रहे थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों को बरामद किया गया था़ सुनीता का टिंकू के साथ मिलना-जुलना उसके पति इंद्रदेव को गवारा नहीं था़ इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर तकरार होती थी. पड़ोसियों की मानें, तो गुरुवार को भी सुनीता अपने प्रेमी के पास जाने के लिए घर से निकली थी़ जिसके कुछ ही झण बाद उसकी हत्या हो गयी़ इस कारण हत्या का मामला किसी और तरफ इशारा कर रहा है़ हालांकि पुलिस अनुसंधान के बाद ही हत्या के मामले से पर्दा उठ पायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें