बीएसएनएल पर आश्रित है मुंगेर स्टेशन, रेलटेल से नहीं जुड़ा आरक्षण काउंटर
Advertisement
लिंक फेल, नहीं कटा आरक्षण टिकट
बीएसएनएल पर आश्रित है मुंगेर स्टेशन, रेलटेल से नहीं जुड़ा आरक्षण काउंटर मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन स्थित कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र का लिंक पिछले दो दिनों से फेल है. इस कारण यहां रेलवे आरक्षण टिकट नहीं कट रहा. दिन भर यात्री आरक्षण काउंटर का चक्कर लगाते रहे. अलबत्ता तत्काल टिकट भी लोग नहीं कटा पाये. […]
मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन स्थित कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र का लिंक पिछले दो दिनों से फेल है. इस कारण यहां रेलवे आरक्षण टिकट नहीं कट रहा. दिन भर यात्री आरक्षण काउंटर का चक्कर लगाते रहे. अलबत्ता तत्काल टिकट भी लोग नहीं कटा पाये. बताया जाता है कि बीएसएनएल की ब्राड बैंड सेवा में तकनीकी खराबी के कारण लिंक फेल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दूसरी ओर अब तक मुंगेर रेलवे स्टेशन का आरक्षण केंद्र रेलवे के संचार सेवा रेलटेल से नहीं जुड़ पाया है. फलत: एक ओर जहां यात्री परेशान हो रहे. वहीं दूसरी ओर रेलवे को राजस्व की भी क्षति हो रही है.
भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड अपनी व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अपने टेक्नोलॉजी को हाइटेक कर रही है. लेकिन मुंगेर में बार-बार उसकी ब्रॉड बैंड सेवा बाधित हो रही है. गुरुवार को भी ब्रॉड बैंड के साथ ही लैंडलाइन फेल रहा. सरकारी कार्यालय के अतिरिक्त निजी कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहा. दूसरी ओर मुंगेर रेलवे स्टेशन का आरक्षण प्रणाली पिछले दो दिनों से अस्त-व्यस्त हो गयी. बुधवार को जहां संचार सेवा पूरी तरह ठप रहा. वहीं गुरुवार को भी कुछ ही घंटे काम हुए. गुरुवार को 09:15 से 09:47 बजे एवं 12:00 बजे से 13:35 बजे तक ब्रॉड बैंड सेवा ठप रही. इस दौरान आरक्षण टिकट नहीं कट पाया और यात्रियों को मजबूरन जमालपुर स्टेशन की ओर रुख करना पड़ा. मुंगेर स्टेशन पर पिछले दो दिनों से ब्रॉड बैंड सेवा ठप रहने से लगभग एक लाख रुपये राजस्व की क्षति हुई है. रेलवे इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहा. इस कारण कर्मियों को मॉडम या डोंगल का सहारा लेना पड़ा.
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक आदित्य कुमार साहु ने बताया कि मुंगेर में आरक्षण के लिए सिर्फ बीएसएनएल का लिंक है. पिछले दो दिनों से बीएसएनएल का लिंक फेल होने के कारण आरक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई है. इसकी सूचना बीएसएनएल को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement