31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पहाड़ी नहर घाट तक नहीं जायेंगे वाहन

तैयारी. एसडीआरएफ का बोट लगातार करेगा भ्रमण, पुलिस कंट्रोल रूम से होगी निगरानी भीड़ पर लगातार रखी जायेगी नजर नहर के आसपास चिह्नित स्थानों पर लगेंगे चार सीसीटीवी कैमरे जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर की काली पहाड़ी स्थित ऊपरी नहर पर छठ पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस नियंत्रण कक्ष […]

तैयारी. एसडीआरएफ का बोट लगातार करेगा भ्रमण, पुलिस कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

भीड़ पर लगातार रखी जायेगी नजर
नहर के आसपास चिह्नित स्थानों पर लगेंगे चार सीसीटीवी कैमरे
जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर की काली पहाड़ी स्थित ऊपरी नहर पर छठ पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. यह जानकारी मंगलवार को सदर अनुमंडल अधिकारी कुंदन कुमार और एएसपी हरिकिशोर कुमार ने ऊपरी नहर के निरीक्षण के बाद पत्रकारों को दी.
उन्होंने कहा कि भीड़ पर लगातार नजर बनाये रखने के लिए नहर के आसपास चिह्नित स्थानों पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके साथ ही नहर तक जाने के लिए टीए कैम्प और केंद्रीय विद्यालय की ओर के दोनों रास्ते से होकर पहली और अंतिम अर्घ्य के दिन वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. दो पहिया वाहन भी दोनों गेटों से नहर की ओर प्रवेश नहीं कर पायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि नहर में दोनों अर्घ्य के समय एसडीआरएफ की टीम बोट से लगातार चक्कर लगाते रहेंगे. इसके अलावा दोनों गेटों और नहर के आसपास के क्षेत्रों में सिविल ड्रेस में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. इस मौके पर इइ दिनेश दयाल लाल, इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार, जमालपुर के थानाध्यक्ष विश्वबंधु और फरीदपुर के ओपी प्रभारी दिनेश प्रसाद सहित कई नपकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें