31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : महिला की गोली मार कर हत्या

असरगंज : बुधवार की रात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर शव को मकवा-नवटोलिया मुख्य पथ के आशाजोरारी कब्रिस्तान के पास फेंक दिया. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिहारी मरर टोला निवासी सुबोध यादव की पत्नी 35 वर्षीय नूतन देवी के रूप में हुई. मृतका की आठ वर्षीय पुत्री […]

असरगंज : बुधवार की रात अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर शव को मकवा-नवटोलिया मुख्य पथ के आशाजोरारी कब्रिस्तान के पास फेंक दिया. उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिहारी मरर टोला निवासी सुबोध यादव की पत्नी 35 वर्षीय नूतन देवी के रूप में हुई. मृतका की आठ वर्षीय पुत्री सोनम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की हत्या चाचा प्रवेश यादव ने की है.
गुरुवार की सुबह मकवा-नवटोलिया मुख्य पथ पर आशाजोरारी कब्रिस्तान के समीप सड़क किनारे ग्रामीणों ने शव देखा. उसकी कनपट्टी में दो गोली मारी गयी थी. ग्रामीणों की सूचना पर एसडीपीओ महेंद्र प्रताप, इंस्पेक्टर कैलाश राम एवं थानाध्यक्ष सुनील सहनी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लिया. महिला के पास से सुलतानगंज-बरियारपुर का ट्रेन टिकट भी मिला. पहले शव अज्ञात होने के कारण आस-पास के गांव में पुलिस ने महिला की शिनाख्त
मुंगेर : महिला की…
करने का प्रयास किया. इसी दौरान नवटोलिया गांव में एक आठ बर्षीय बच्ची सोनम पुलिस को मिली. उसके बाद शव की पहचान हुई. सोनम ने पुलिस को बताया कि चाचा प्रवेश यादव के साथ मैं और मेरी मां दवा खरीदने के लिए मुंगेर बाजार के लिए निकले थे. उसके बाद वह मां-बेटी को लेकर असरगंज चला गया. सोनम ने बताया कि प्रवेश चाचा ने उसकी मां को गोली मार कर सड़क पर फेंक दिया और मुझे छोड़ कर भाग गया. रात में मैं किसी तरह इस गांव में रोते-रोते पहुंची. उसने बताया कि उसका पिता सुबोध यादव दिव्यांग है और दिल्ली में काम करता है. पुलिस द्वारा घटनास्थल के बगल धान के खेत से बरामद खून से लथपथ टी-शर्ट की पहचान बच्ची ने की. पुलिस ने दिल्ली में रहनेवाले सुबोध से भी बातचीत की. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सुबोध यादव के दिल्ली से लौटने पर ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें