मृतक के पुत्र के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
ट्यूशन फीस नहीं दी, तो पीट कर मजदूर को मार डाला
मृतक के पुत्र के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज संग्रामपुर : संग्रामपुर के एक प्राइवेट शिक्षक ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया. महज आठ सौ रुपये के बकाया ट्यूशन फीस के लिए उक्त शिक्षक व उसके परिजनों ने मौजमा गांव में मजदूर गौरी शंकर की हत्या कर दी. मृतक […]
संग्रामपुर : संग्रामपुर के एक प्राइवेट शिक्षक ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया. महज आठ सौ रुपये के बकाया ट्यूशन फीस के लिए उक्त शिक्षक व उसके परिजनों ने मौजमा गांव में मजदूर गौरी शंकर की हत्या कर दी. मृतक के पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर संग्रामपुर थाना में पांच लोगों के खिलाफ नामजद किया गया. बताया जाता है कि मौजमा निवासी राधेश्याम सिंह का पुत्र प्रभाकर सिंह, गांव के ही गौरी शंकर सिंह के घर उसके बेटी रुक्मिणी एवं मौसम को ट्यूशन पढ़ाता था.
गौरीशंकर पर ट्यूशन का 800 रूपया बकाया था. जिसकी वसूली करने के लिए मंगलवार की शाम प्रभाकर व उसका भाई सिंटू सिंह गौरी शंकर के घर पहुंचा. उस समय गौरीशंकर दूसरे के खेत में मजदूरी करने गया था. उसकी पत्नी शीला देवी ने कहा कि पति के आने के बाद पैसा घर पर पहुंचा देगी. किंतु प्रभाकर और उसका भाई पैसे की मांग को लेकर अड़ गया और गाली गलौज करते हुए शीला के साथ मारपीट करने लगा. मां के साथ मारपीट होते देख उनकी बेटी रुक्मिणी एवं मौसम उसे बचाने दौड़ी तो उसे भी दोनों ने पीट दिया. थोड़ी देर बाद जब गौरीशंकर घर आया तो पत्नी ने उसे पूरी बात बतायी़
जिसके बाद प्रभाकर को समझाने के लिए गौरीशंकर उसके घर की ओर निकल पड़ा़ रास्ते में में ही प्रभाकर, मृत्युंजय, बच्चन, अमित व अन्य ने मिल कर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी़ जिसके कारण गौरीशंकर गंभीर रूप से घायल हो गया़ पिता के चिल्लाने की आवाज सुन कर मृतक का पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह जब वहां पहुंचा तो देखा कि उसका पिता खून से लथपथ सड़क पर गिरा पड़ा था. परिजनों के सहयोग से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया,
जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही वंशीपुर, तारापुर के पास गौरीशंकर की मौत हो गयी. करीब 10 बजे रात सूचना मिलते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मौजमा गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. बुधवार की सुबह लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर भेज दिया गया़ मृतक के पुत्र अमरेन्द्र सिंह के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement