मुंगेर : शहर के बेकापुर स्थित जीवन अवतार हॉस्पिटल में सोमवार को इंजेक्शन वाले दवा के एक भाइल में फंगस पाये जाने के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा किया़ लगभग चार घंटे तक हुए हंगामे के बाद परिजनों को किसी तरह से समझा-बुझा कर शांत किया गया़
Advertisement
दवा में निकला फंगस, परिजनों के होश उड़े
मुंगेर : शहर के बेकापुर स्थित जीवन अवतार हॉस्पिटल में सोमवार को इंजेक्शन वाले दवा के एक भाइल में फंगस पाये जाने के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा किया़ लगभग चार घंटे तक हुए हंगामे के बाद परिजनों को किसी तरह से समझा-बुझा कर शांत किया गया़ बताया जाता है कि जमालपुर निवासी संजय […]
बताया जाता है कि जमालपुर निवासी संजय साह की पत्नी ज्योति साह को प्रसव के लिए 15 सितंबर को यहां भरती कराया गया था. इसके बाद महिला का सीजिरियन विधि से प्रसव कराया गया़
जन्म लिये नवजात की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए शहर के ही एक निजी एसएनसीयू में रेफर किया गया, पर वहां भी जब नवजात को राहत नहीं मिली तो उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया़ इधर ऑपरेशन के बाद महिला को लगातार दवा व इंजेक्शन दिया जा रहा था, इसी क्रम में सोमवार की सुबह जब महिला को इंजेक्शन दिया जाने लगा तो इंजेक्शन वाले दवा के भाइल के भीतर लिक्विड में फंगस को देख परिजनों ने नर्स को इंजेक्शन देने से मना कर दिया़
परिजनों के कहने के बाद चिकित्सक जब हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्होंने पहले उस इंजेक्शन (पेनोरी-40) के मैन्यूफैक्चरिंग व एक्सपायरी डेट को देखा़ जिस पर मैन्यूफैक्चरिंग की तिथि फरवरी 2017 था तथा एक्सपायरी तिथि जनवरी 2019 अंकित थी. चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार ने परिजनों से कहा कि पूरे लॉट में इस तरह की सिर्फ एक भाइल दवा पायी गयी है़ इससे अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है़ मरीज की स्थिति बिल्कुल ठीक है, पर परिजनों का कहना था कि यदि वे लोग पहले से सजग नहीं होते तो शायद यह इंजेक्शन मरीज को पड़ गया होता, जिससे मरीज की हालत बिगड़ भी सकती थी़ काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो पाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement