22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी को लेकर विवाद, गोलीबारी लूटपाट व पथराव

दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी व ग्रामीण घायल, तनाव व्याप्त मुंगेर : लड़की के साथ छेड़खानी के विरोध में शनिवार को चंडिका स्थान मुहल्ले में दो पक्षों के बीच झड़प हाे गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी, बमबाजी, पथराव व लूटपाट की घटना हुई. दोनों पक्षों से जहां एक दर्जन से अधिक […]

दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी व ग्रामीण घायल, तनाव व्याप्त

मुंगेर : लड़की के साथ छेड़खानी के विरोध में शनिवार को चंडिका स्थान मुहल्ले में दो पक्षों के बीच झड़प हाे गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी, बमबाजी, पथराव व लूटपाट की घटना हुई. दोनों पक्षों से जहां एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं विवाद को शांत कराने पहुंची एक दर्जन से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवान भी घायल हो गये. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी हरिशंकर कुमार, डीएसपी वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान कैंप कर रहे हैं. 23 अगस्त को टीकारामपुर, चंडीस्थान मुहल्ले की पढ़ने जाने वाली लड़कियों के साथ समीप के
छेड़खानी को लेकर…
चंडीस्थान निषाद टोला के समीप एक-दो मनचले युवकों ने छेड़खानी की. इसको लेकर शुक्रवार की शाम टीकारामपुर के कुछ युवकों ने चंडी स्थान के समीप चाउमिन की दुकान चलाने वाले बौआ सहनी व अन्य के साथ मारपीट की और दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. रात होने के कारण मामला शांत हो गया. शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब टीकारामपुर के ऑटो चालक जीतेंद्र कुमार अपने ऑटो से गांव के ही लोगों को लेकर मुंगेर शहर की बाजार लेकर जा रहा था. इस बीच निषाद टोला के समीप रात की घटना से अाक्रोशित युवकों ने ऑटो पर सवार युवकों के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. किसी तरह सभी युवक भाग कर गांव चले आये और लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद हरवे-हथियार से लैस होकर टीकारामपुर के सैकड़ों की संख्या महिला-पुरुष ने निषाद टोला व गोढ़ी टोला पर हमला बोल दिया. जो भी सड़क पर दिखायी दिया, उसकी पिटाई प्रारंभ कर दी. दोनों ओर से पथराव होने लगा. टीकारामपुर के लोगों की ओर से गोलीबारी व बमबाजी शुरू कर दी गयी. आक्रोशितों ने आधे दर्जन गुमटी, दो ऑटो व एक नाव को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि तीन घरों में लूटपाट एवं कई घरों में तोड़-फोड़ किया. कम संख्या में पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में विभिन्न थाना व पुलिस लाइन से पुलिस पदाधिकारी एवं जवान पहुंचे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी एवं आश्रु गैस छोड़े. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें