मुंगेर शहर में जाम ही जाम, चलना मुश्किल
Advertisement
अगले दो दिनों तक जामनगर मुंगेर में आपका स्वागत है!
मुंगेर शहर में जाम ही जाम, चलना मुश्किल मुंगेर : यूं तो मुंगेर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं, अलबत्ता पर्व-त्योहार के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. बुधवार को शहर के मुख्य बाजार में पुरी तरह जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर लोग रेंगते रहे. पटेल […]
मुंगेर : यूं तो मुंगेर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं, अलबत्ता पर्व-त्योहार के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. बुधवार को शहर के मुख्य बाजार में पुरी तरह जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर लोग रेंगते रहे. पटेल चौक से लेकर गांधी चौक तक वाहनों का प्रवेश मुश्किल रहा. जाम से निबटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर न तो कोई मुकम्मल व्यवस्था की गयी और न ही कोई रूटचार्ट ही तैयार किया गया है़ जिसके कारण शहर के कई प्रमुख मार्गों में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही़ जिससे आम-जन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा़
बीच सड़क सज गयी दुकानें: गुरुवार को तीज तथा शुक्रवार को चौठचंदा व गणपति पूजा को लेकर शहर में बुधवार को ही पूजन सामग्री तथा फलों की दुकानें सज गयी है़ एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक व्यवसायी अवैध तरीके से बीच सड़क पर ठेले पर पूजन सामग्री तथा फलों की बिक्री करने में जुट गये हैं. जिसके कारण इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी है़ वहीं दीन दयाल चौक से कारगिल चौक व गोला रोड का भी कुछ ऐसा ही हाल है़ हाल यह है कि लोगों को सड़क पर पैदल चलने में भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है़
दिन भर बनी रही जाम की स्थिति: एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय तक बीच सड़क पर व्यावसायियों द्वारा ठेले पर व्यावसाय करने के कारण इस मार्ग का दबाव भी कोतवाली-नीलम सिनेमा रोड पर बढ़ गया़ जबकि पाइप लाइन के लिए सड़क की खुदाई के बाद यह मार्ग पहले से ही थोड़ा संकरा हो चुका है़ वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण दिन भर वाहन घंटे-घंटे भर जाम में फंसा रहा़ वाहन सवार लोग किसी तरह रेंगते हुए दो मिनट के रास्ते को घंटों में तय कर पा रहे थे़ जबकि जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखे़
त्योहार के पूर्व तय नहीं हो पाया रूट चार्ट: वैसे तो मुंगेर शहर में प्रशासनिक स्तर पर कोई रूट चार्ट है ही नहीं. जिसे फॉलो कर लोग सड़क जाम की स्थिति से बच सके़ं किंतु पर्व-त्योहार पर शहर में बढ़ने वाली भीड़ को देखने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर न तो कोई रूट चार्ट तैयार किया गया है और न ही विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था ही की गयी है़ जबकि गुरुवार तथा शुक्रवार को तीज, चौठ चंदा व गणपति पूजा को लेकर बाजार में अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने की संभावना है़
कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी: सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि गुरुवार से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ कर दिया जायेगा़ जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement