20 कारतूस बरामद
Advertisement
कारतूस खरीदने पहुंचे रेलकर्मी सहित चार गिरफ्तार, दो अपराधी फरार
20 कारतूस बरामद मुंगेर : मुंगेर गंगा ब्रिज के बांध पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर कारतूस की खरीद-बिक्री करने आये चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मोटर साइकिल से फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों में एक रेलकर्मी सह प्राइवेट ट्यूटर भी शामिल है. इसके […]
मुंगेर : मुंगेर गंगा ब्रिज के बांध पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर कारतूस की खरीद-बिक्री करने आये चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मोटर साइकिल से फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों में एक रेलकर्मी सह प्राइवेट ट्यूटर भी शामिल है. इसके पास से 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि सात मोबाइल, 4300 रुपया नकद व एक स्कूटी जब्त की गयी.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय व जमालपुर के कुछ अपराधी गंगा ब्रिज के बांध पर पहुंचे हैं, जहां हथियारों की डीलिंग होनेवाली है. पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके द्वारा जब छापेमारी की गयी तो चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो अपराधी भाग निकले.
कारतूस खरीदने पहुंचे…
उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी रवींद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 20 कारतूस बरामद किया गया, वह गोली बेचने आया था. जबकि कारतूस खरीदने आये जमालपुर थाना क्षेत्र के फुलका निवासी राकेश कुमार, नंदन कुमार व रूदल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि राकेश कुमार रेलवे में ग्रुप डी पद पर कार्यरत है और वह घर पर प्राइवेट कोचिंग चलाता है. वह अपने साथियों के साथ कारतूस खरीदने बांध पर पहुंचा था. ये लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कारतूस खरीदने पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement