22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डॉक्टर चल रहे पैथोलॉजी सेंटर

मनमानी. नहीं लगा है रेट लिस्ट, मानकों का भी नहीं किया जा रहा पालन मुंगेर शहर में पैथोलॉजी सेंटर कुकुरमुत्ते की तरह खुल गये हैं. अधिकांश जांच घर फर्जी तरीके से चल रहे हैं. जो न तो पंजीकृत हैं और नहीं पैथोलॉजिकल मानकों का ही पालन कर रहें है़ं हाल यह है कि बिना चिकित्सक […]

मनमानी. नहीं लगा है रेट लिस्ट, मानकों का भी नहीं किया जा रहा पालन

मुंगेर शहर में पैथोलॉजी सेंटर कुकुरमुत्ते की तरह खुल गये हैं. अधिकांश जांच घर फर्जी तरीके से चल रहे हैं. जो न तो पंजीकृत हैं और नहीं पैथोलॉजिकल मानकों का ही पालन कर रहें है़ं हाल यह है कि बिना चिकित्सक के ही ऐसे पैथोलॉजी चल रहे हैं. एक भी पैथोलॉजी सेंटर में विभिन्न प्रकार की जांच का रेट लिस्ट नहीं लगा है़ यहां तक कि आइएसओ मानक धारण करने वाले शहर के एक बड़े पैथोलॉजी में भी रेट कार्ड डिसप्ले नहीं है. इस कारण जांच घरों की मनमानी वसूली से गरीब मरीज लूटे जा रहे हैं.
मुंगेर : मुंगेर शहर का बड़ा बाजार आज मेडिकल केंद्र बन गया है. यहां शहर के कई नामी चिकित्सकों के क्लिनिक हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पैथोलॉजी सेंटर भी खुले हैं. लेकिन बिना चिकित्सक व पैथ टेक्नीशियन के जांच घर चल रहा है. इसकी जांच रिपोर्ट की प्रमाणिकता पर भी बड़ा सवाल है.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि चिकित्सक की निगरानी में ही जांच रिपोर्ट तैयार की जानी है़ हर पैथोलॉजी सेंटर में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है़ वे जल्द ही शहर के जांच घरों की जांच करेंगे तथा खामी पाये जाने पर विधि-संम्मत कार्रवाई की जायेगी़
जांच के लिए लेते हैं मनमानी फीस मरीज देने को होते हैं मजबूर
केस स्टडी-1
शहर के बड़ी बाजार स्थित कुमार जांच घर में रूटीन जांच के अलावे अन्य कई प्रकार के जांच की व्यवस्था उपलब्ध है़ किंतु यहां पर जांच के दौरान चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं और न ही जांच घर में जांच के लिए ली जाने वाली राशि का रेट लिस्ट ही लगाया गया है़ इस कारण मरीजों को जिस जांच का जितना रुपया मांगा जाता है, मरीज उतने रुपये का भुगतान कर देते हैं. इस संबंध में जांच घर के संचालक राज कुमार प्रसाद ने बताया कि बरियारपुर पीएचसी में पदस्थापित डॉ आशीष कुमार यहां के जांच रिपोर्ट तैयार करते हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के जांचों में राशि की बढ़ोतरी हुई है, नया रेट लिस्ट जल्द ही लगा दिया जायेगा़
केस स्टडी-2
शहर के बड़ी बाजार स्थित न्यू अपोलो पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के ही बेरोक-टोक चल रहा है़ जबकि पैथोलॉजी संचालन करने से पूर्व उसका रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है़ इतना ही नहीं यहां विभिन्न प्रकार के जांचों के लिए रेट लिस्ट भी नहीं लगाया गया है़ मरीजों से जांच के नाम पर मनमाना राशि की वसूली की जा रही है़ इस संबंध में पूछे जाने पर पैथोलॉजी संचालक वसीर अहमद ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लिकेशन दिये हैं, किंतु अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है़
केस स्टडी-3
शहर के बड़ी बाजार स्थित परख जांच घर में भी रेट लिस्ट नहीं लगाया गया है़ यहां जांच के लिए पहुंचने वाले मरीजों से मनमानी राशि का भुगतान लिया जाता है. जबकि हर हाल में रिसेप्शन काउंटर के समीप रेट लिस्ट का डिसप्ले किया जाना है़ पूछे जाने पर जांच घर के संचालक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके जांच घर में जांच रिपोर्ट डॉ केएम शर्मा द्वारा तैयार किया जाता है़ उन्होंने बताया कि रेट लिस्ट बार-बार मरीजों द्वारा फाड़ दिया जाता है़ इस कारण वे अब रेट लिस्ट नहीं लगाते हैं.
केस स्टडी-4
शहर के बड़ी बाजार स्थित स्वामी पैथोलॉजी का हाल भी बुरा है़ यहां न तो चिकित्सक की व्यवस्था है और नहीं पैथोलॉजिकल मानकों का पालन ही किया जा रहा है़ इस कारण यहां के जांच के प्रमाणिकता का कोई आधार नहीं है़ जांच घर में मौजूद स्टाफ उदय कुमार ने बताया कि वह खुद से मरीजों के रक्त, यूरिन व अन्य अवयव जांच के लिए संग्रह करता है़ उनके यहां के सभी रिपोर्ट पर डॉ केएम शर्मा ही हस्ताक्षर करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें