31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में महिला डाकघर में लाखों का गबन, जांच में जुटा विभाग

मुंगेर : प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर स्थित एक मात्र महिला डाकघर में लाखों रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामला संज्ञान में आते ही डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने तत्काल डाकघर के इंचार्ज उपडाकपाल तलत सुलताना को निलंबित कर दिया है. मुंगेर में महिला… वहीं पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया, जो […]

मुंगेर : प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर स्थित एक मात्र महिला डाकघर में लाखों रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामला संज्ञान में आते ही डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने तत्काल डाकघर के इंचार्ज उपडाकपाल तलत सुलताना को निलंबित कर दिया है.

मुंगेर में महिला…
वहीं पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया, जो गबन मामले की जांच कर रही है. प्रथम जांच में पांच लाख से ऊपर का गबन पकड़ा गया है.
खाते से गलत तरीके से हो रही निकासी : मुंगेर शहर के नारायण दत्त रोड घोषीटोला में महिला पोस्ट ऑफिस है. जहां पिछले कई माह से उपभोक्ताओं के खाते से गलत तरीके से राशि की निकासी की जा रही थी. उपभोक्ताओं की शिकायत पर चार दिन पूर्व प्रधान डाकघर के सेविंग बैंक कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने छोटे-छोटे वाउचर मिलान में पाया कि बड़े पैमाने पर महिला डाक घर में राशि का घालमेल हुआ है. इसके बाद डाक अधीक्षक को रिपोर्ट दिया गया कि महिला डाक-घर में बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं के खाते से राशि का गलत तरीके से निकासी कर गबन कर लिया गया है.
इतना ही नहीं एटीएम से भी तीन खाते से राशि की निकासी कर ली गयी है. साथ ही डाकघर में उपभोक्ता तो पैसा जमा कराते थे. लेकिन वह राशि सरकारी खाता में नहीं डाल कर पॉकेट में रख लिये जाते थे. माना जा रहा है कि कैश डिपोजिट व गलत तरीके से उपभोक्ताओं के लगभग 50 लाख से ऊपर की राशि गबन की गयी है. जब विभाग ने जांच प्रारंभ किया तो प्रारंभिक जांच में लगभग पांच लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है. जबकि पांच सदस्यीय जांच दल जुलाई माह से जमा व निकासी की जांच कर रही है.
गबन मामले में उप-डाकपाल निलंबित
पहली जांच में पांच लाख के गबन का खुलासा
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई : डाक अधीक्षक जेपी सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में लगभग पांच लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है. डाकघर के इंचार्ज उप डाकपाल तलत सुलताना को
दोषी के खिलाफ…
तत्काल निलंबित कर दिया गया है. जबकि जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जो गबन मामले की जांच कर रही है. इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें