मुंगेर : लॉयन्स क्लब ऑफ मुंगेर सिटी का 17वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार की देर रात चार्टर नाइट के रूप में मनाया गया. मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन वीणा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ध्वज वंदना के बाद एक मिनट का मौन रख कर विश्व शांति की कामना की गयी. मुख्य अतिथि ने कहा कि चालू वर्ष शताब्दी वर्ष है और इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर हमारे भारतवर्ष के लॉयन नरेश अग्रवाल पदस्थापित हुए हैं, जो हमारे लिए गौरव की बात है. निवर्तमान जिलाध्यक्ष लॉयन रंजन भारती ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद लॉयन विनीत गुप्ता ने वर्ष 2017-18 के सचिव प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया. पूर्व जिलाध्यक्ष लॉयन देशबंधु गुप्ता ने चालू वर्ष की नयी कार्यकारिणी को दायित्वों की शपथ दिलायी.
जोन चेयरपर्सन डा रूचिता प्रसाद ने सदस्यता वृद्धि की बात कही. लॉयन संजय अवस्थी ने लीडरशिप पर चर्चा की और नये सदस्य मनीष को शपथ दिलायी. पूर्व जिलापाल लॉयन डाॅ रमन ने वर्तमान जिलाध्यक्ष कौशल किशोर पाठक को सहयोग का भरोसा दिलाया. वहीं वर्तमान जिलाध्यक्ष ने आगामी कार्ययोजना को बताया और क्लब को नयी ऊंचाई तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. धन्यवाद ज्ञापन लॉयन हेमंत सिंह ने किया. संचालन लॉयन मंजू सिन्हा ने किया. मौके पर लॉयन डाॅ राकेश सिन्हा, हेमंत साह, अरविंद अग्रवाल, अशोक तुल्सियान, डाॅ संतलाल, डा रामप्रीत सिंह, संजय चामड़िया, अजय शर्मा, अनुरंजन कुमार, रेखा सिंह, उषा ठाकुर, सीमा चाड़िया, डाॅ पंकज, डाॅ सन्नी, संगीता वर्मा से उपस्थित थी.