28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद जयप्रकाश ना. यादव ने कहा

राजद कार्यकर्ताअों को कर रहे थे संबोधित मुंगेर : राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी व अमित शाह को देश से खदेड़ने का काम करेंगे. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टिया एकजुट हो रही है. वे रविवार को मुंगेर में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर […]

राजद कार्यकर्ताअों को कर रहे थे संबोधित

मुंगेर : राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि राजद कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी व अमित शाह को देश से खदेड़ने का काम करेंगे. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टिया एकजुट हो रही है. वे रविवार को मुंगेर में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. 27 अगस्त को पटना में आयोजित देश बचाओ,
भाजपा भगाओ महारैली को लेकर मुंगेर में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि जिस प्रकार लालू प्रसाद ने बिहार में अडवाणी के रथ को रोकने का काम किया था. उसी प्रकार बिहार की धरती 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने का काम करेंगी. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आज देश में किसान आत्महत्या कर रहे है
और दूसरी ओर किसानों पर गोलियां चलायी जा रही है. नौजवानों को हर वर्ष रोजगार का वादा फेल कर चुका है और नोटबंदी से त्रस्त गरीब जनता के माथे पर जीएसटी लाद कर सरकार जश्न मना रही है. इसे उखाड़ फेंकने के लिए बिहार के किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान को साथ लेकर लालू प्रसाद ने महारैली का आह्वान किया है. मौके पर पार्टी के वरीय नेता नरेश सिंह यादव, रजिया खातून, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, परवेज चांद, प्रो शब्बीर हसन, संजय पासवान, पंकज यादव, अरविंद यादव, युगल किशोर राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें