19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों का ग्रुप लखीसराय व जमुई में सक्रिय, अलर्ट जारी

भागलपुर : नक्सलियों के पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (पीबीपीजेएसएसी) के सचिव प्रवेश उर्फ अनुज उर्फ शाहदेव सोरेन को भागललपुर जोन में सक्रिय देखा गया है. एक जुलाई को प्रवेश को 40-45 नक्सली कैडर के साथ बांका के बाराहाट स्थित परस्तारी जंगलों में देखा गया है. सूत्रों की मानें तो प्रवेश भागलपुर के […]

भागलपुर : नक्सलियों के पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (पीबीपीजेएसएसी) के सचिव प्रवेश उर्फ अनुज उर्फ शाहदेव सोरेन को भागललपुर जोन में सक्रिय देखा गया है. एक जुलाई को प्रवेश को 40-45 नक्सली कैडर के साथ बांका के बाराहाट स्थित परस्तारी जंगलों में देखा गया है. सूत्रों की मानें तो प्रवेश भागलपुर के शाहकुंड इलाके में भी सक्रिय देखा गया है. स्पेशल ब्रांच के एसपी (बी) ने भागलपुर आइजी, मुंगेर व भागलपुर डीआइजी के साथ ही एसपी और स्पेशल ब्रांच के डीएसपी को पत्र

नक्सलियों का ग्रुप…
लिख कर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए कहा है. उन्होंने डीएसपी से इन पर नजर रखने और आसूचना एकत्रित करने को कहा है.
जमुई और लखीसराय में भी दिखे हैं नक्सली
स्पेशल ब्रांच के एसपी ने लिखा है कि एक जुलाई को स्पेशल प्लाटून के कमांडर सिद्धू कोड़ा को भी 17-18 नक्लियों की टोली के साथ जमुई के हरदिया में देखा गया है. जमुई के ही चकाई में निहालडीह इलाके में प्रकाश को 13-14 नक्सली कैडर के साथ एक जुलाई को ही देखा गया है. लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र के हनुमानस्थान में एक जुलाई को ही अर्जुन कोड़ा को 7-8 नक्सलियों का नेतृत्व करते हुए देखा गया. कई जिलों में एक साथ इतने सारे नक्सली कमांडर को काफी संख्या में नक्सली कैडर के साथ सक्रिय देखा जाना इन जिलों में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये साजिश हो सकती है.
भागलपुर काे हल्के में नहीं ले सकते
भागलपुर जोन की बात करें तो जमुई, लखीसराय, मुंगेर और बांका में नक्सली ज्यादा सक्रिय हैं. पर मुुंगेर और बांका से सटे भागलपुर जिले में भी नक्सलियों की सक्रियता हाल के दिनों में देखी गयी है. नक्सलियों के लिए भागलपुर आकर रहना और यहां से अपने कार्य को अंजाम देने की रणनीति बनाना आसान है. नाथनगर और विवि थाना क्षेत्र में नक्सलियों के आकर ठहरने की बात पहले भी सामने आ चुकी है. नक्सली नेता प्रह्लाद वर्णवाल ने भी जमुई में पकड़े जाने के बाद बताया था कि वह भागलपुर में आकर ठहर चुका है और यहीं पर परचा छपवाता था. ऐसे में भागलपुर जिले में सतर्कता बेहद जरूरी है.
नक्सली कमांडर प्रकाश के नेतृत्व में 13-14 नक्सलियों की टोली को जमुई के चकाई में देखा गया
लखीसराय में अर्जुन काेड़ा को 7-8 नक्सलियों के ग्रुप के साथ देखा गया है
बांका के परस्तारी जंगल के अलावा भागलपुर के शाहकुंड में भी सक्रिय देखा गया है प्रवेश को
पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सचिव है प्रवेश उर्फ अनुज उर्फ शाहदेव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें