गंगा के जल स्तर में लगातार तेजी से दियारावासियों में दहशत
Advertisement
हर घंटे पांच सेमी बढ़ रही गंगा संकट
गंगा के जल स्तर में लगातार तेजी से दियारावासियों में दहशत मुंगेर : गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे से जल स्तर में व्यापक बढ़ोतरी हुई है़ बुधवार को जहां दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा बढ़ रही थी़ वहीं गुरुवार से जल स्तर […]
मुंगेर : गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी की रफ्तार लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे से जल स्तर में व्यापक बढ़ोतरी हुई है़ बुधवार को जहां दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा बढ़ रही थी़ वहीं गुरुवार से जल स्तर में प्रति घंटा 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी होने लगी है़ जो संभावित बाढ़ के दृष्टिकोण से बेहद चिंताजनक है़ गंगा का जल स्तर जिस कदर बढ़ रहा है, मानो एक बार फिर से वर्ष 2013 व 2016 की पुनरावृत्ति करना चाहता है़ पिछले 20 घंटे से गंगा का जल स्तर प्रति घंटे 5 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ा है़
जल स्तर में वृद्धि की यह रफ्तार विनाशकारी बाढ़ का ही संकेत है. इसे देखते हुए खास कर दियारा वासियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी बेहद सतर्क रहने की जरूरत है़ गंगा में उफान को देख लोग अभी से ही भयभीत होने लगे हैं. गुरुवार की शाम गंगा का जल स्तर बढ़ कर 32.16 मीटर तक पहुंच गया़
हो सकती है बाढ़ की पुनरावृत्ति: मुंगेर जिले में यदि बाढ़ का इतिहास देखा जाये तो हर तीन साल में एक बार यहां बाढ़ का आना तय रहता है़ किंतु पिछले साल के बाद इस बार फिर से उफना रही गंगा शायद पुराने इतिहास को बदलने को आतुर है़ इसके कई कारण हैं, जिनमें से एक तो गंगा में बढ़ते गाद की समस्या प्रमुख कारण है़ पिछले कुछ दशकों में गंगा के तल में लगातार गाद जमा होते रहने के कारण तटों का कटाव बढ़ा. गहराई में कमी आयी. तटबंध भी ध्वस्त होते गये़ इस कारण गंगा का पानी आगे निकलने के बजाय किनारों की तरफ भागने लगा है़
गंगा मैया को मना रहे दियारावासी
गंगा के उफनाते पानी को देख दियारावासी काफी भयभीत होने लगे हैं. लोगों का मानना है कि जब भी गंगा मैया क्रोधित होती है, अपना रौद्र रूप धारण कर लेती है. प्रलयंकारी बाढ़ लाकर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर देती है. इसी बात को लेकर दियारा क्षेत्र में लोग शाम होते ही ढोल-मंजीरा लेकर गंगा मैया की मनौती करने लगे हैं. लोग गंगा से विनती कर उनसे शांत रहने की गुहार कर रहे हैं. किंतु जल स्तर में तीव्रता से हो रही बढ़ोतरी शुभ संकेत नहीं दे रहे.
विभिन्न स्थानों का स्तर
स्थान जल स्तर
मुंगेर 32.16 मीटर
भागलपुर 27.99 मीटर
कहलगांव 26.53 मीटर
साहेबगंज 22.92 मीटर
फरक्का 17.43 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement